अगर आप भी चलाते है JIO का सिम तो शुरू करे यह बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

अगर आपके पास भी जियो का नंबर है या जियो सिम का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले है की अगर आपके पास भी जियो का सिम है तो आप घर बैठे आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। जानते है कैसे करे इसकी शुरुआत

आपको बता दे की वैसे तो प्लेस्टोर पर बहुत सारे ऐप मौजूद है पर सारे आप से हम कमाई नही कर सकते। साथ में ऐसे भी बहुत सारे ऐप है जिसके मदद से आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते है। उसमे से से एक तरीका Jio POS Lite है। इस एप्प की मदद से भी आप मोबाइल से काम कर के पैसे कमा सकते है। आइये डिटेल्स में इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानते है।

Jio POS Lite क्या है –

यह एक रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया गया ऐप है जिसे पीछे साल ही लॉन्च किया गया था। यह प्लेस्टाइर और एप्पल ios पर उपलब्ध है। यहां से कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है और इस्तेमाल भी कर सकता है। Jio POS Lite एक रिचार्ज ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपना और दूसरों का रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरे का रिचार्ज करने पर आपको 4 फीसदी कमीशन मिलता है। अगर आपने किसी दूसरे का 200 रुपये का रिचार्ज किया है, तो आपको 8 रूपये का कमीशन मिल जाएगा।

इस ऐप से कैसे होगी कमाई

सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। और डाउनलोड करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेंगा, आप उन परमिशन को दे दे और ऐप में Sign Up या Login कर ले। Sign Up या Login करने के बाद आप इस App के वाइलट में पैसे Add कर ले और उस पैसे से ऐप के जरिये दूसरे का रिचार्ज करे।

आपको बता दे की यह ऐप आपको हर रिचार्ज पर 4% तक का कमीशन भी देता है। मान लीजिए अगर अपने किसी का 300 का रिचार्ज किया तो आपको तुरंत 12 रूपये का कैशबैक मिल जाता है।

इसके अलाव आपको फेस्टिवल रिवार्ड भी मिलता रहता है। इस तरीके से आप जितना ज्यादा रिचार्ज करते हो उतना अधिक मुनाफा कमा सकते हो। इसे आप घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हो।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment