कवाशकी स्पोर्ट्स बाइक के लिए नाम ही काफी है। इसने अबतक कई ऐसी बेहतरीन और खतरनाक स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में ले जिसका मुकाबला अभितक शायद ही कोई कंपनी कर पाए। वही कावास्की अपने आप को बाइक में और भी कई अपडेट्स को लेकर मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी में है। जिसमे बहुत जल्द मार्केट में दो नई स्पोर्ट्स बाइक को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। तो चलिए जानते है उस बाइक के बारे मे विस्तार से।
Kawasaki ZH2 और H2SE Bikes की इंजन
जैसी बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Kawasaki ZH2 और H2 Bikes है। जिसकी इंजन को बात करे तो दोनो बाइक में आपको करीब 998cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इन लाइन 4 सिलिंडर सुपर चार्ज इंजन दिया जाने वाला है। जो की एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन होने वाला है। जो 200PS की पावर को जनरेट करने में सक्षम है साथ ही 137Nm की टॉर्क भी प्रोड्यूस करती है।
Kawasaki ZH2 और H2SE Bikes की फीचर्स
वही इस बाइक में मिलने वाली फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार फिचर्स मिलने वाला है। जिसमे आपको फुल कलर्ड TFT स्क्रीन, ब्रेम्बो कैलिपर्स, इलेक्ट्रिॉनिक क्रूज कंट्रोल (ECA), क्विक शिफ्टर, LED लाइटिंग, फैट टाइप हैंडलबार, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और हैंडल स्विच के साथ और भी दमदार फीचर्स मौजूद है। जो इस बाइक को और भी खास बनाने में मदद करती है।
Kawasaki ZH2 और H2SE Bikes की कीमत
अब बात करते है इस बाइक की कीमत के बारे में तो Kawasaki ZH2 की एक्सशोरूम कीमत करीब ₹23 लाख रुपए होने वाली है वही दूसरी बाइक H2SE की इससे ज्यादा होने वाली है। जो करीब ₹27.7 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है।