100KM रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार E-स्कूटर, कीमत इतना की चौक जायेंगे आप

आज के वक्त में भारत में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल देखने को मिल रहे होंगे। जिस हर दिन आपको ये सुनने को मिल रहा होगा की मार्केट में नई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को लॉन्च किया गया। अभी के वक्त में भारत में मार्केट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग है। जिसके कारण इसकी लॉन्चिंग रेट भी काफी है। नई नई कंपनियां भी इस स्केटर में अपनी किस्मत आजमा रही है। इसी कड़ी में आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे।

Komaki Flora Electric Scooter की रेंज, बैटरी पावर और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Komaki Flora Electric Scooter है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतर रेंज देखने को मिलने वाला है जो करीब सिंगल चार्ज पे 80 से 100 km की होने वाली है। वही इसमें आपको अल्ट्रा-मॉडर्न हीट-प्रूफ लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ आपको एक मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Komaki Flora Electric Scooter की कलर ऑप्शन, टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में बारे में सोच रहे है तो इसे आप करीब चार कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जो जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और सैक्रामेंटो ग्रीन होने वाल है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतर टॉप स्पीड देखने को मिलने वाला है जो करीब 100km/hr की होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक को पूरी तरह से चार्ज करने में आपको 4 से 5 घंटे का वक्त लगने वाला है। यह भी पढ़ें: ₹1 में चलेगी 6Km, लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 120KM रेंज

Komaki Flora Electric Scooter की कीमत

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे आपको खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी। तो इसे खरीदने के लिए आपको एक्सशो रूम कीमत करीब 80 हजार रूपये होने वाली है। इतनी सारी फीचर्स और बेहतरीन रेंज होने के बावजूद इतनी कीमत के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप में बेस्ट होने वाला है। यह भी पढ़ें: मात्र 55 हजार में खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिलेगी 100km+ की रेंज

यह भी पढ़ें:

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

1 thought on “100KM रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार E-स्कूटर, कीमत इतना की चौक जायेंगे आप”

Leave a Comment