LPG New Rate: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें दिल्ली से लेकर पटना तक के नए रेट

यदि आपके भारतीय नागरिक है और एलपीजी गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको बताते चलें कि 1 मई से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नई महीने से सरकार की तरफ से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को काफी हद तक कम कर दिया गया है। आइए इस पोस्ट में जानते हैं दिल्ली से लेकर पटना तक के गैस सिलेंडर की नई रेट लिस्ट..

आपको बताते चलें कि मजदूर दिवस यानी 1 मई के बाद से एलपीजी गैस सिलेंडर पूरे देश भर में सस्ता हो गया है। सरकार की तरफ से यह बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर ₹171.50 सस्ता हो गया। दिल्ली कानपुर पटना रांची चेन्नई आदि शहरों के नए रेट लिस्ट भी जारी कर दिए गए हैं। दामों में कमी सिर्फ आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर के ऊपर ही देखने को मिलेगी।

LPG Gas Cylinder New Rate

इस नए रेट लिस्ट के बदलाव के बाद लोगों में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है। यदि आप भी रसोई गैस का इस्तेमाल करते हो तो अब से आपकी जेब पर महंगाई का थोड़ा कम असर होने वाला है। आपको बताते चलें की कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब ₹1856.50 रह गई है।

आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर श्रीनगर में 1219 रुपये, 1255 आईजोल में, अंडमान 1129, अहमदाबाद 1110, भोपाल में 1118.5 रुपये, जबलपुर में 1116.5 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चंड़ीगढ में 1112.5 और विशाखापट्टनम में 1111 रुपये है. 

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment