भारत के बाजारों में फोर व्हीलर और टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा अपने गाड़ियों को बेचने वाली कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने का लिया फैसला। आपको बता दें कि कंपनी एसयूवी का एक नया सीरीज लॉन्च करने जा रही है जिस सीरीज के अंदर तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी होंगी जो अधिक रेंज और एक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगी।
हाल ही में हैदराबाद में हुए फैशन शो में कंपनी ने एसयूवी की सीरीज के बारे में दी जानकारी सीरीज का नाम Born electric (BE) रखा गया हैं। इस सीरीज के अंदर कंपनी 3 एस यू वी लांच करेगी उस में से सबसे पहली एस यू वी को इसी साल के अंत में लांच कर दिया जाएगा। फैशन शो में कंपनी ने एसयूवीके मॉडल को दिखाया जिसे देखते हुए लोग इसका लुक और स्टाइल के दीवाने हो गए।
शो के दौरान दिखाई गई एसयूवी में सबसे पहली एसयूवी का नाम Mahindra SUV.e9 जो एक काफी बेहतरीन लुक और फीचर के साथ लांच होने वाली है इस एसयूवी को कंपनी सबसे पहले इस साल के अंदर लांच कर देगी। दूसरी एसयूवी का नाम be.05 हैं और तीसरी और इस सीरीज की आखिरी एसयूवी का नाम be.rall- E है । आपको बता दें कि तीनों ऐसी में 80 से 90 किलोवाट की बैटरी को इंस्टॉल किया जाएगा जिसके कारण इनकी रेंज और प्रदर्शन काफी अच्छी होगी।
कंपनी ने इनकी कीमत फीचर रेंज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया। फिर भी उनके मॉडल को देखते हुए उम्मीद किया जा रहा है कि काफी बेहतरीन हो सकती है। तो कुछ दिन और फिर महिंद्रा लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जो भारत की सड़कों पर राज करेगी