महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, अब तक इतने ग्राहकों मिली यह कार

देश की डिमांड इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर Mahindra SUV 400 की डिलीवरी कंपनी ने शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक सुपर दमदार कार को साल 2022 में पेश किया गया था।

हमारे देश में बढ़ते ईंधन के दाम के वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर रुख कर रहे है। इस ईवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और फोर व्हीलर लॉन्च हो रहे है। इसी में Mahindra SUV 400 भी शामिल है। इस शानदार एसयूवी को कम्पनी ने सितंबर 2022 में पेश किया गया था और इसकी बिक्री जनवरी 2023 में शुरू की गयी थी। लेकिन अब कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है जो कम्पनी के लिए गर्व की बात है।

mahindra suv delivery start

मिल चुकी है शानदार बुकिंग

कम्पनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुकिंग इसी साल 26 जनवरी को शुरू की थी और अब तक इसे 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और इसकी वेटिंग पीरियड सितंबर 2023 तक पहुंच चुकी है और यह और भी आगे बढ़ सकती है।

कंपनी ने तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी टॉप-स्पेक ईएल वैरिएंट की डिलीवरी पहले शुरू करने वाली है। इसके बाद एंट्री लेवल ईसी वैरिएंट की डिलीवरी दिवाली तक शुरू कर वाले है।

मिलते है शानदार फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में को दी बैटरी पैक 34.5 kWh व 39.4 kWh के साथ पेश किया गया है जिसमे साथ कनेक्ट हुआ मोटर 150 एचपी पॉवर व 310nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

सिर्फ 1 रुपए देकर घर लाएं Hero की शानदार स्कूटी, रेंज में है हिट

सिंगल चार्ज में 456 किमी का रेंज

कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार ड्यूल बैटरी की मदद से सिंगल चार्ज में 456 किमी का रेंज प्रदान कर सकता है। इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा की है। यह एसयूवी मात्र 8.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति से दौर सकता है। इसके अलावा इसमें और कई सारे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

360 डिग्री कैमरा के साथ देगा यूनिक सेफ्टी फीचर्स, किफायती कीमत में मचाएगा तहलका

कीमत

कम्पनी ने इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके साथ कम्पनी के तरफ से इसके बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

मात्र ₹1,949 में मिल रही 60km रेंज देने वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment