Mahindra XUV400 booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल XUV400 को बुकिंग आज (26 जनवरी 2023) से शुरू कर दी है। कोई भी इस कार की बुकिंग कम्पनी के ऑफिशियल साइट पर जाकर कर सकते है।
इस इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री के हर तरह से बाइक, कार और स्कूटर लॉन्च हो रहे है। ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक कार mahindra XUV400 को इस इलेक्ट्रिक मार्केट में लॉन्च किया है और अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
दो वैरिएंट में हुआ है लॉन्च
कम्पनी ने इस XUV400 को दो वैरिएंट में पेश किया है। पहला वैरिएंट Mahindra XUV400 EC और Mahindra XUV400 EL। कंपनी इसे शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह कीमत शुरुआती के साथ 5000 लोगो ही इस कार को खरीद सकते है। उसके बाद यह कीमत बढ़कर 18.99 रुपये (एक्स-शोरूम) चला जायेगा।
मिलते है बेहतर रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में बेहतर रेंज और टॉप स्पीड दिया गया है। कम्पनी XUV400 EL में 39.4 kWh की लिथियन-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में लगभग 456 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
वही Mahindra XUV400 EC में कम्पनी ने 34.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की रेंज देती है। इन दोनो की टॉप स्पीड 150 kmph की है।
मिलते है तीन साल की वारंटी
कम्पनी इस इलेक्ट्रिक कार पर तीन साल की वारंटी और बैटरी और मोटर के लिए आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की अतिरिक्त वॉरंटी दिया जा रहा है।