पूरा देश हुआ इस कार का दीवाना, Tata Nexon से हुंडई क्रेटा तक सब फेल

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पिछले महीने, यानी फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी हैं. Maruti Nexa Baleno हैचबैक बीते फरवरी में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch) के साथ ही हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों को पछाड़ने में कामयाब रही।

बीते हुए फरवरी महीने में 18516 लोगों ने बलेनो को खरीदा है जनवरी महीने में अल्टो ने बलेनो को पछाड़ दिया था लेकिन बलेनो कंपनी ने फिर से आगे बढ़कर अल्टो और बहुत सी कारों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय मार्केट में बलेनो उपभोक्ताओं की फेवरेट कार बन चुकी है आपको पिछले महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki Brezza Becomes Best Selling SUV

फरवरी 2023 बलेनो की बिक्री

बीते हुए महीने यानी फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी की बलेनो को लगभग 18516 लोगों ने खरीदा है जबकि, पिछले साल फरवरी महीने में इसकी केवल 12,570 यूनिट ही बिकी थी। पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले बलेनो की इस साल फरवरी में बिक्री 48 फीसदी बढ़ी है।

दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Swift

पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 18,412 लोगों ने खरीदा। पिछले साल फरवरी के मुकाबले इस साल फरवरी में स्विफ्ट की बिक्री 4 फीसदी घटी है। पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Alto रही, जिसे 18,114 ग्राहकों ने खरीदा।

मारुति सुजुकी की वैगनआर चौथे नंबर पर

मारुति सुजुकी वैगनआर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है वैगनआर को पिछले महीने 16,889 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवे नंबर पर Maruti Suzuki Dzire रही, जिसे फरवरी 2023 में 16,798 लोगों ने खरीदा।

मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति सुजुकी इको

भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza रही, जिसकी 15,787 यूनिट बिकी। Maruti Suzuki Eeco आठवें नंबर पर रही और इसे 11,352 लोगों ने खरीदा।

मारूति सुजुकी बेलेनो प्राइस और माइलेज

मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.83 लाख रुपये तक जाती है। बलेनो की माइलेज 22.94 kmpl तक की है।.

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment