सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 60km/hr कि स्पीड पकड़ लेती है ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक! कीमत और रेंज है खास

अभी के वक्त में भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक बाइक जो बेहतर स्पीड के साथ साथ बेहतर रेंज भी देती हो इसकी संख्या कम है। जिसके वजह से आपको इस लेने से पहले आप डिसाइड नहीं कर पाते की कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक में बजट के साथ उसमे रेंज, स्पीड, बैटरी और फीचर्स भी बेहतर मौजूद है। इसलिए आज आपको जानकारी देने वाले है एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे आप लेने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है उसके बाद आप आसानी से निर्णय ले पाएंगे।

Matter Aera Electric Bike की रेंज, बैटरी और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Matter Aera Electric Bike है। जिसकी रेंज की बात की जाए तो कंपनी ये दावा करती है की इसे सिंगल चार्ज पे 125km की दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है। इसमें आपको 5 kwh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 10000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

Matter Aera Electric Bike

Matter Aera Electric Bike की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और ब्रेक

इस बाइक की सबसे खास चीज इसकी स्पीड पकड़ने की क्षमता होने वाली है क्युकी ये बाइक मात्र स्टार्ट होने के 6 सेकंड के अंदर में 0 से 60km/hr की स्पीड पकड़ में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है मगर इसे आप 150km/hr से अधिक की स्पीड पे चला सकते है। इसकी चार्जिंग टाइम की बात की तो नॉर्मल चार्जर से इसे आसानी से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा वही इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनो में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Matter Aera Electric Bike की कीमत

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास टॉपिक जो की इसकी कीमत होने वाली है। इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.5 लाख रुपए के आस पास कीमत चुकानी होगी। अगर किसी राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी मिल जाए तो इसे और भी काम दामों में खरीद पाएंगे।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment