Mausam Update Today: मौसम विभाग की चेतावनी: जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल

मौसम की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में पूरी तरीके से पलटी मार रखी है। वैशाख के महीने में लोगों को चादर ओढ़ कर सोना पड़ रहा है मानो ऐसे बरसात पर ठंडी का मौसम है। पूरे राज्य में बारिश का माहौल है और ऐसे में हर तरफ ठंडी तेज हवाएं और मेघ गर्जन की संभावना बढ़ती जा रही है। आईएस पोस्ट में जानते हैं अगले 4 दिनों का मौसम का हाल कैसा रहेगा आपके एरिया में मौसम का हाल…

आप बता दो चले कि अगले कुछ दिनों तक तेज हवा फ्रिज बात की संभावना हो सकती है। बिहार झारखंड उड़ीसा समेत अन्य कई राज्यों में ऐसा चक्रवाती तूफान देखने को मिल सकता है। 24 घंटे के अंदर राजधानी में बारिश होने की संभावना है। ठंडी तेज हवाएं तो चल ही रही है इसके साथ ही व्रजपार्क भी हो सकती है इसके लिए मौसम विभाग में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Mausam Update Today

तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बरसात के मौसम से पहले हैं मौसम पूरा सुहाना सा हो गया है हर तरफ हल्की बूंदाबांदी दिखेगी सोमवार से मौसम कुछ साफ हो सकता है। तेज गति से हवा चलते दिखेगी तापमान में हल्की फुल्की वृद्धि दिखेगा लेकिन बूंदाबांदी के आसार हमेशा बने रहेंगे।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment