Mihos Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। खासकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट में हम सब जानेंगे एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसकी बुकिंग आप बिलकुल फ्री कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा बुकिंग प्रोसेस एंड फिचर्स क्या मिलेंगे…
कब से होगी बुकिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टू-व्हीलर निर्माता ब्रांड Joy e-Bike ने इसी ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Mihos के नाम से लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग को लेकर भी दिनांक तय कर दिया गया है। आपको बता दें कि स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होने वाली है।

कैसे करें बुकिंग
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया इसकी बुकिंग आप बिलकुल फ्री कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम्पनी के ऑफशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से संपर्क में आना होगा। इसके बाद आप इसे बुक कर सकते हो। बुकिंग के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है.
क्या है स्कूटर की कीमत
ऑटो एक्सपो के दौरान इस स्कूटर की कीमत का खुलासा किया गया है। यह 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ उपलब्ध होगा। और यह आकर्षक ऑफर प्रथम 5,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगा। बाद में इसकी कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।
शानदार फिचर्स से है लैस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की क्षमता वाले Li-Ion बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ हैं। कंपनी का दावा है की यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसके साथ ही इसमें 1500W का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है जो 95 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की है और इसे फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है।