मुकेश अंबानी लांच करेंगे Jio Car! जानें कब तक होगी लॉन्च

मुकेश अंबानी भारत के बड़े बिजनेस मैन है जिनका बिजनेस स्मार्टफाइन, ऑयल, गैस, किराना के साथ साथ और कई बिजनेस में शामिल है। मगर अब अंबानी साहब ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री लेने के बारे में विचार रहे है। उनका मानना है की रिलायंस इंडस्ट्री को ऑटो सेक्टर में भी होना काफी जरूरी है। ऑटो सेक्टर में कंपनी को एक बहुत बड़ा मौका मिलेगा जिसके जरिए इंडस्ट्री को और फैलाने में मदत मिलेगी। तो चलिए जानते है की उनका क्या है प्लान?

इन कंपनियों के साथ हो सकती है पार्टनरशिप

रिलायंस जब भी ऑटो इंडस्ट्री में आएगी तो कभी अकेले नहीं आना चाहती इसके लिए कंपनी कई और कंपनी के साथ पार्टनरशिप के जरिए मार्केट में उतारने के बारे में विचार कर रही है।

mukesh ambani jio electric car

जिसके लिए अभी कई कंपनियों के साथ बाते चल रही है। वही MG motor अपनी कुछ पर्तिशत की हिस्सेदारी को बेचने वाली है। तो ऐसा माना जा रहा की रिलायंस इस हिस्सेदारी को खरीद सकती है। यह पढ़ें:👉 BMW X3 पर मिल रहा बड़ा ऑफर, आज ही लायें घर नहीं तो बिगड़ जायेगी काम

MG मोटर को चाहिए 5000 करोड़ की फंडिंग

Mg मोटर को फिलहाल एक बड़ी प्रोजेक्ट पे काम करने के लिए 5000 करोड़ के जरूरत है। ऐसे में वो अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसके हिसाब से ये अंदाजा लगाया जा रहा की अगर इस हिस्सेदारी को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीद लेती है तो बहुत जल्द रिलायंस भी ऑटो सेक्टर में अपनी जलवा बिखेरने को तैयार हो जायेगी। यह पढ़ें:👉 Credit Card Rule: बदल गए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम! शॉपिंग करने पर अब लगेगा भारी TCS

ऑटो सेक्टर में रिलायंस को दिख रही है कई बड़े अवसर

रिलायंस ऑटो इंडस्ट्री में ऐसे ही नही आना चाहती है, आपको पता होगा की मार्केट में अभी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग बूम पर है। ऐसे में कंपनी डायरेक्ट इलेक्ट्रिक वाहन को कैच कर इसपे कम करती है तो मार्केट के एक अच्छे खासे एरिया को पकड़ा जा सकता है। जिससे कंपनी को काफी कम समय में एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। यह पढ़ें:👉 Niting Gadkari: टोल टैक्स को लेकर नया अपडेट, दिल्ली वालों की हुई बल्ले बल्ले

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment