नितिन गडकरी घोषणा! नए साल पर आधे दामों में खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक गाडियां

Electric Vehicle Nitin Gadkari: मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़तींका रही है। लोग डीजल पेट्रोल वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के थोड़े महंगे कीमत के चलते कुछ लोग इसे खरीदने में पिछड़ जाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हाल ही में नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बड़ा एलान

आपको बता दें कि सरकार तरफ से ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोग्राम्स चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक एलान किया और कहा है की अगले वर्ष तक इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम को घटा कर लगभग आधे कीमत तक कर दिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत के बढ़ने में मुख्य कारण गाड़ी की बैटरी होती है। इसी को लेकर सरकार ने बैटरी बनाने वाली कंपनी से समझौता करते हुए नया प्लान बताया है। इसके अलावा उन कम्पनियों को सब्सिडी दिया जाएगा जिसके चलते वो सस्ते दामों में बैटरी तैयार कर सकते हैं।

बैंक से कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

इसके साथ साथ कई राज्यों में सब्सिडी मिलने के बाद लोग इलेक्ट्रिक वाहन की खरीददारी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया है। हाल ही में नितिन गडकरी ने फ्लेक्स फ्यूल, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन व्हीकल समेत स्वक्ष ऊर्जा से चलने वाले वाहन की खरीददारी पर बैंक से कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए बात भी कही है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment