मुंबई की बेस्ट दोपहिया वाहन कंपनी Odysse Electric Vehicles ने मार्केट में अपना Vader इलेक्ट्रिक को उतारा हैं कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी और पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया है। Vader इलेक्ट्रिक को आप 999 के टोकन पर कंपनी की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं कंपनी द्वारा यह जनकारी दी हैं, की इस इलेक्ट्रिकल बाइक को जुलाई तक सभी ग्राहकों के सामने पेश किया जा सकता हैं ।आइए इस खबर के जरिए हम आपको इसके फिचर्स कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
बैटरी और रेंज
Odysse Vader में कंपनी द्वारा IP67 AIS 156 लिथियम-आयन बैटरी दी है और कंपनी का दावा है ,कि ये बैटरी ईको मोड में 125 किमी की तक रेंज देगी आप मात्र 4 घंटे में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर पाएंगे जिससे आपके समय की बचत भी होगी कंपनी ने बाइक में इस 3000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। कंपनी का दावा है कि Odysse Vader 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से भाग सकती है। यानी अब आप सभी जगह समय पर पहुंच जायेंगे।
बेहतरीन फीचर्स से लैस
Odysse Electric Vehicles के फिचर्स की बात करे तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ओडिसी ईवी ऐप के साथ पेश कर रही है।और इसमें मिलने वाला Odysse EV App बाइक लोकेटर, जियो फेंस, इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस और लो बैटरी अलर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान होगी जिसका आप आनद उठा सकते है. और बाइक में 128 किलोग्राम कर्ब वेट के साथ 18 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है। बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
क्या हैं शोरूम कीमत?
कंपनी द्वारा Odysse Electric Vehicles की शोरूम प्राइज 1.10 लाख है। बाइक को कंपनी ने इसे 5 रंग विकल्प के साथ पेश किया है। इनमें मिडनाइट ब्लू, फायरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे जैसे रंग विकल्प शामिल हैं।