Ola फ्री मे बदलेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह पार्ट, ऑफर लोगो को किया हैरान

अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक के कस्टमर है तो यह खबर जानना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओला 12 महीने में कुल 2 लाख कम्युनिटी होने पर अपने ग्राहक के लिए खास ऑफर पेश की है।

इस ऑफर के तहत अपने ओला स्कूटर के फ्रंट सस्पेंस को फ्री में बदलवा सकते है क्योंकि पिछले 5 या 6 महीने में ओला के स्कूटर की फ्रंट सस्पेंस के साथ जुड़ी समस्याओं का ब्यौरा लिया था और इसे फ्री में ठीक करवाने का ऑफर पेश किया है। अब जानते है पूरा मामला

2 लाख से अधिक ग्राहक होने पर दी बधाई

कंपनी ने सीईओ भावेश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 महीने में कुल 2 लाख कम्युनिटी होने पर ट्वीट शेयर की है और इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है।

ola free suspension replacement 1

अगर आप भी अपने ओला स्कूटर को फ्रंट सस्पेंस यह पार्ट्स को चेक का फ्री में ठीक करवाना चाहते है तो यह बिल्कुल सही समय है। इसे आप ओला कम्पनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर चेक और चेंज करवा सकते है।

कम्पनी इसके लिए इसकी बुकिग विंडो 22 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट पर करने जा रही है। जहां से आप इसे ठीक करवाने का स्लॉट बुक कर सकते है।

अब तक बेचे है सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अब तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की लिस्ट में सबसे उपर है। अभी फिल्हाल कम्पनी के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment