Ola Electric: बड़ा दांव खेलने वाली है ओला इलेक्ट्रिक, देशभर में खोलने जा रही 500 नए शोरूम

OLA अभी के वक्त में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में सबसे आगे है। क्युकी लोगो ने इस कंपनी पे सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है। जिसके कारण अबतक ओला ने अपनी कई लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के मार्केट में सेल कर चुका है। अबतक ओला ने अपनी करीब 6 मॉडल को मार्केट में उतारी है जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा प्यार मिला। अब ओला कुछ नई करने जा रही है। भारत में अपनी लगभग 500 शो रूम खोलने का लक्ष्य रखा है।

300 और नई शो रूम खोलने का लक्ष्य

अभी वर्तमान समय में भारत में ओला की करीब 200 शो रूम मौजूद है। जिसकी संख्या 500 करने का लक्ष्य रखा गया है यानी की करीब 150% की और इजाफा करना है। आभितक कंपनी ज्यादातर अपनी स्कूटर या प्रोडक्ट की सेल ऑनलाइन साइट के थ्रू ज्यादा होती थी। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम जुड पाए। कंपनी द्वारा अपने नई शो रूम को मेट्रो शहरों के साथ साथ टियर III और टियर IV के साथ-साथ और कई कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी ध्यान में रखकर खोले जाने वाले है। जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसकी लाभ ले सके

OLA की अबतक की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर

ओला ने अबतक करीब 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मॉडलों को मार्केट में उतारा है। इन मॉडलों में भी आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे। जिसमे सबसे ज्यादा कस्टमर द्वारा ओला की सबसे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो को काफी पसंद किए गया। ओला समय समय पे अपने ग्राहकों के लिए हमेशा अपडेट लेकर आती रहती है। जिसमे आपको अबतक दो सबसे खास अपडेट रहे है ओला की सॉफ्टवेयर और फास्ट चार्जिंग को लेकर आई थी। जिसकी मदत से ओला की स्कूटर काम समय में बैटरी को जल्दी चार्ज करने की कैपेसिटी में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

ओला की स्कूटरों की औसतन कीमत

वैसे तो ओला की स्कूटरों को लोगो ने काफी प्यार दिया और भरोसा भी जताया। तो इसकी कीमत पे भी एक नजर डालते है ओला की तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की मॉडलों की औसतन कीमत देखा जाए तो ओला की सबसे नई यानी की ओला S1 प्रो की कीमत सबसे ज्यादा रही जो एक लाख रुपए से भी ज्यादा रही है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment