OYO Hotels New Update: हो जाइए सावधान! सरकार ने जारी किया नया नियम

OYO Hotels New Update 2023: OYO गेस्ट हाउस के बारे में तो आजकल हर कोई जानता है। OYO के बारे में सरकार की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया गया है जिसे आप सभी को जान लेना बिल्कुल जरूरी है। अपने अपने शहर के आस-पड़ोस में देखा होगा कि कई सारे अवैध तरीके से गेस्ट हाउस होमस्टे और होटल्स खुल रहे हैं। इन सब को लेकर सरकार की तरफ से बड़ी चेतावनी मिलने वाली है।

OYO Hotels New Update 2023

आपको बताते चलें कि विभिन्न ने गैरकानूनी गतिविधियों के कारण यदि कोई पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ओयो होटल्स के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है। सरकार की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है कि ओयो होटल गेस्ट हाउस होमस्टे आदि को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

OYO Hotels New Update 2023

सरकार तरफ से जारी किया गया अपडेट

इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि अवैध गेस्ट हाउस होमस्टे ओयो होटल में अस्तित्व के नाम पर सरकार के नए बड़े नियम लागू किए जा सकते हैं। ओयो होटलों में कई सारे शिकायत ग्राहकों द्वारा देखने को मिली है। इनमें से कई सारे अवैध गतिविधियां को भी देखा गया है। खासकर तस्करी वेश्यावृति और गैरकानूनी प्रथाओं की लगातार घटनाओं की तरफ से आती हुई दिख रही है। यह पढ़ें:👉 Pan Card New Rule: जारी हुआ चेतवानी! इन लोगों पर लग सकता है ₹80 हजार का जुर्माना

इन सुविधाओं को रखना जरूरी

ऐसे में सरकार काफी एक्शन में आ चुकी है और व्यापक के नियम और कानून के अनुसार सख्त पाबंदी लगा चुकी है। सरकार ने यह भी नोटिस जारी किया गया है कि आप अपने होटलों में पर्याप्त सामग्री सुरक्षा उपाय चिकित्सा सुविधाएं और पर्यटकों के लिए ध्यान आपको रखना होगा। दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी और लोगों की पहचान करना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। यह पढ़ें:👉 PNB Bank News Update: खाता धारकों को लगा बड़ा झटका, नए नियम के तहत 3 बड़े अपडेट

वैध पहचान पत्र जरूरी

साथ ही ओयो होटल्स के ऊपर सरकार ने यह भी फैसला सुनाया कि आप अपने मेहमान नवाजी में नियमों को चेंज कर सकते हैं। अब सख्ती के साथ ही वैध पहचान पत्र के बिना किसी भी होटल में लोगों का प्रवेश वंचित कर दिया जाना चाहिए। कई सारे कपल्स फेक आईडी प्रूफ के जरिए ओयो होटल्स को बुक करा लेते हैं इसके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह पढ़ें:👉 Ration Card Update: मंत्रालय से जारी नियम, अब दाल, गेहूं, चावल सबकुछ मिलेगा फ्री

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment