भारत के सभी छोटी बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी अपनी हर सेगमेंट के ऑटोमोबाइल पे बेहतर पकड़ बनाने के प्रयास में लगी हुई है। इसी कड़ी में टाटा जो की भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑटो निर्माता कम्पनी में से एक है। वो भी अपनी पकड़ को और भी विस्तारित रूप देने में लगी हुई है। जिसमे कंपनी सीएनजी के सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। टाटा ने ऑटो एक्सपो में अपनी पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी से पर्दा को उठा चुकी है। हमको आज हम इसके लॉन्च से पहले अभी आपको सारी जानकारी देने वाले है।
Tata Punch CNG And Altroz CNG की माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी
सबसे पहले और जरूरी जानकारी इसकी माइलेज को लेकर है एक रिपोर्ट के अनुसार ही जानकारी मिली है की टाटा की इन दोनो कार में आपको 25km/kg सीएनजी पे माइलेज आसानी से मिल पाएगी। जो की एक बेहतर माइलेज हो सकती है। वही इसकी फ्यूल कैपेसिटी की बात की तो इन दोनो कारो में 60kg की फ्यूल कैपेसिटी की टैंक मिलने वाली है।
Tata Punch CNG And Altroz CNG की पावरट्रेन
इन दोनो कार की पावरट्रेन की बात की जाए तो 1.2 लीटर की रिवॉर्टल पेट्रोल इंजन लगाई गई है जो डायना प्रो टेक्नोलॉजी पे बेस्ड होने वाली है, जो फैक्ट्री फिटेंड सीएनजी किट लगी होगी। इसकी इंजन की खास बात होने वाली है की ये पेट्रोल और सीएनजी दोनो की पावर ट्रेन को जेनरेट कर सकती है। जो 77bhp की पावर और 97Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Tata Punch CNG And Altroz CNG की कीमत
अब बात करते है इसकी कीमत की तो Tata Punch CNG को 7 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पे मार्केट में उतारा जा सकता है। वही Altroz CNG को करीब 8 लाख की शुरुआती कीमत पे लॉन्च किया जा सकता है।