आजकल हर तरफ सरकारी नौकरी का क्रेज है। और खासकर जब बात रेलवे डिपार्टमेंटल job की हो तो बात ही कुछ और है। हाल ही में रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें क्लर्क, चपरासी लेवल पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। Railway में जॉब पाने का यह एक सुनहरा अवसर आया है।
यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपको इस अवसर को नहीं खोना चाहिए। जारी किए गए notifictaion में रेलवे ने ग्रुप डी के स्तर पर 150000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती के का दावा किया है। इसके अलावा क्लर्क और चपरासी पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है।
इस भर्ती को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें भी सामने आई है जिसकी डिटेल नीचे शेयर किया गया है।
- Name Of Recruitment (भर्ती का नाम): Railway Group D Recruitment 2023
- Total Posts (कुल पदों की संख्या) : 155006 (Expected)
- Name Of Posts (पदों का नाम) : Station Master and Various Level C & D Posts
- Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ) – coming soon
- Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) : Coming Soon
- Application Fee (आवेदन फॉर्म शुल्क) – 500 रुपए
- General (UR) (सामान्य)
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
- OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)
- SC (अनुसूचित जाति)
- ST (अनुसूचित जन जाति)
- Female (महिला)
- PH (दिव्यांग)
Age Details (उम्र संबधित जानकारियाँ) –
- Minimum Age (न्यूनतम उम्र) : 18 Years
- Maximum Age (अधिकतम उम्र) : 35 Years
- Minimum Qualification (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) : 8th/10th/12th/Graduation from any Recognized Board/University
- Other Degree/Certificate Need (अन्य डिग्री/प्रमाणपत्र)