कोर्ट आदेश! अब नहीं चलेगी रैपिडो बाइक टैक्सी, लगा बड़ा झटका

Rapido Bike Taxi Ban: देश की सबसे पॉपुलर Bike Taxi Rapido ने अपनी पॉपुलर महज कुछ सालो में ही प्राप्त कर ली है। ऐसे इसलिए क्योंकि यह सस्ते दामों के गंतावय तक आसानी से पहुंचा देती है। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है कम्पनी Rapido के बारे में जिसको हाईकोर्ट ने रैपिडो को अपनी बाइक-टैक्सी सेवा को निलंबित करने का निर्देश दिया। ऐसा क्यों हुआ जानते है पूरा मामला

अक्सर एक देखा जाता है लोग कम दूरी की यात्रा करने के लिए फटाक से रैपिडो बाइक को बुक कर लेते है। पर यह काम अब महाराष्ट्र के लोग नही कर सकते क्योंकि महाराष्ट्र हाईकोट में rapido बाइक को राज्य में चलाने पर रोक लगा दी है।

इस वजह से रैपिडो की सेवाएं निलंबित

आपको बता दे कम्पनी के पास इसके चलाने के लाए समुचित कागजात नहीं है इसलिए इसे राज्य में चलाने से बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना कर दिया है। इसके पास संचालित करने का लाइसेंस नहीं था, जिसका मूल रूप से मतलब है कि ये देश में अवैध रूप से चल रही है। इसके साथ हाईकोट के इसके रिलेटेड जरूरी डॉक्यूमेंट भी पेश करने को कहा था लेकिन था लेकिन कम्पनी ने कुछ नहीं किया।

20 जनवरी तक दोपहिया यात्री सेवा बंद

हाईकोट ने rapido को 20 जनवरी 2023 तक राज्य में रैपीडो न चलाने को कहा है और इससे रिलेटेड जरूरी कागजात प्रस्तुत करने को भी कहा है। रैपिडो ने महाराष्ट्र सरकार से उसे राज्य में दोपहिया बाइक टैक्सी चलाने के लिए लाइसेंस देने के लिए कहा था, लेकिन उसके अनुरोध को खारिज कर दिया गया क्योंकि राज्य ने अभी तक केवल बाइक टैक्सी के संचालन के लिए कोई नीति तैयार नहीं की है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment