मार्केट में लॉंच हुआ Renult Kiger RXT (0) MT, मिल रहा 49 हज़ार रुपए का लॉयलिटी बेनिफ़िट्स के साथ कैशबैक का फायदा

हाल ही में भारतीय बाज़ार में बढ़ते गाड़ियों के मार्केटिंग को देखते हुए सभी बड़ी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी न्यू एडिसन गाड़ी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर रही है. इसी में से एक Renult ने अपनी kiger RXT को नये वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है जो कि एक न्यू एडिशन बेस्ट कार होगी. इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 8 लाख रुपया होगी. रेनो ने कीगर वेरिएंट के पोर्टफोलियो को आकर्षक मूल्य पर नए नए फ़ीचर्स और ज़्यादा सुविधाओं के साथ अपडेट किया है यह कार अपने फ़ीचर्स और नया लुक के साथ मार्केट में जीतेगा सभी के दिल।

Renult की यह न्यू कार मार्केट में मचायेगी धूम

इससे ग्राहकों को अपनी उच्चतम श्रेणी से सबसे बेहतरीन फ़ीचर्स मिलने का दावा किया है क्योंकि इस कार में मैं एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी साथ 8 inch का बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले और न्यू डिज़ाइन लैम्प्स अलाउ व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल शामिल है यह सब फ़ीचर्स इस कार को और आधुनिक रचनात्मक बनाने में इसकी सहायता करेंगे।

मार्केट में लॉंच हुआ Renult Kiger RXT (0) MT, मिल रहा 49 हज़ार रुपए का लॉयलिटी बेनिफ़िट्स के साथ कास्कबैक का फ़ायदा

इस कार में मिलेंगे आधुनिक फ़ीचर्स

अभी इतना ही नहीं इसके अलावा इस कार में रेंज ग्राहकों को ऑफ़र के तौर पे दी जाएगी इस SUV के ड्राइविंग का अनुभव बहुत ही शानदार होगा क्योंकि इसमें रॉयल फिक्सिंग के साथ ड्राइविंग सीट फ़ीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

Renult कंपनी ने इस गाड़ी में आर्थिक जयवर्धने के लिए ऑफ़र ग्राहकों को दिए है जिसमें 10, हज़ार रुपया के एक्सचेंज करने पर हज़ार रुपया 12,000 तक के कॉर्पोरेट लाभ दिए गए हैं इसके अलावा साथ ही साथदसरुपया की लॉयल्टी बोनस भी ग्राहकों को दी जाएगी जो कि एक बहुत बड़ी अच्छी बात है।

जाने कैसा है इंजन

इस न्यू Renult Kiger के साथ कंपनी ने इसमें 1. 0 लीटर का SP रेटेड पेट्रोल इंजन के साथ दो और का विकल्प दे रही है इसी ke साथ दोनों इसमें नार्मल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बनाने होंगे एक एक्सटर्नल इंजन वाला बात पर एच पी का मज़बूत ताक़तवर इंजन है वहीं इसके टर्बो पेट्रोल इंजन की क्षमता 100 एचपी है जो कि मार्केट में बहुत अधिक हुई।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment