Renault Kwid EV होगी लॉन्च! मार्केट में मचाया ग़दर, MG Comet से सस्ती मिलेगी?

लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाओ होने के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी व्हीकल के तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इतना ही नहीं इस बढ़ती ईवी इंडस्ट्री को देखते हुए हर कम्पनी अपने को अपडेट कर रही है और नए नए प्रोडक्ट यह पुराने प्रोडक्ट को ही इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर लॉन्च कर रही है ताकि ईवी मार्केट में पकड़ मजबूत बन सके।

ऐसा ही कुछ आज इस पोस्ट में बात करने वाले है। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कम्पनी Renault अब सबसे सस्ती फैमिली कार क्विड अब इलेक्ट्रिक में लॉन्च करने जा रही है जिससे यह इस ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ बना सके।

Renault Kwid EV

Renault Kwid EV में 125 Nm का टॉर्क

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक इसके कंपनी के तरफ से 26.8 kWh की Li-ion बैटरी का इस्तेमाल किया जीएगा जो खराब रास्ते में हाई पावर जेनरेट करेगी। इतना ही नही यह 125 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करने में सक्षम होगी। आपको जानकारी के लिए बता दे Renault Kwid का पेट्रोल वर्जन 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है और यह इंडिया में सस्ती गाड़ियों में से एक है।

2025 तक पेश होने की उम्मीद

कई मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनी फिल्हाल एक दर्जन से अधिक कारों पर काम कर रही है और साल 2025 तक कंपनी लगभग 9 कार को पेश कर सकती है। अगर कीमत की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक वर्जन वाले Renault Kwid को अफोर्डेबल कीमत के साथ लॉन्च किया जीएगा। इसमें 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा ऐसा मीडिया का मानना है।

पुराने पेट्रोल वाले Renault में 279 लीटर का बूट स्पेस है और 999 cc पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67.06 Bhp की पावर देती है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों आप्शन हैं।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment