मात्र ₹999 में बुक करें यह Electric स्कूटर, महज 8 से 10 रुपये का खर्च में चलेगा 70 किलोमीटर

Revamp Buddie 25 Electric Scooter: जब आप बाहर कही गुमने निकलते हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा की पेट्रोल का खर्चा ज्यादा हो जाएगा यानी रनिंग कॉस्ट बजट आउट हो जायेगा। ऐसा आमतौर पर कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स के साथ होना आम बात है. जब से इलेक्ट्रिकल व्हीकल आए है लोगों की जेब पर पड़ने वाले रोजाना के एक्सपेंसेज यानी खर्च को काफी हद तक कम कर दिया है.

आपके लिए Revamp Moto की Buddie 25 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. इसकी खास बात यह हैं की इसका इस्तेमाल प्राइवेट और कमर्शियल दोनों रूप में किया जा सकता है. इसके अलावा यदि आप चाहें तो इसे अपने व्यक्तिगत स्कूटर के तौर पर भी ड्राइव कर सकते हैं. आज हम आपको अपने इस लेख में इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे..

Aera Electric Super Bike: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 125 KM, सिर्फ 2 घंटे में होगी चार्ज
Revamp Buddie 25 Electric Scooter:

बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज और वारंटी

इसमें कंपनी ने 48V, 25 Ah की क्षमता का लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया है, जो कि IP67 रेटेड है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी महज 2 घंटे 20 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है. ये एक रिमूवेबल बैटरी है जिसका वजन तकरीबन 8 किलोग्राम है, यानी कि इसे आप अपने जरूरत के अनुसार आसानी से निकाल भी सकते हैं.

निवेशकों के लिए अच्छी खबर! अडानी ग्रुप के इन 3 स्टॉक्स में आया जबरदस्त उछाल

इस स्कूटर में कंपनी ने 16 इंच का टायर इस्तेमाल किया है, जो कि फ्रंट में अलॉय व्हील के साथ आता है. ये स्कूटर कुल पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें बिलिनियर ब्लू, ग्रैंड ग्रे, रॉयल रेड, ऑस्कर ऑरेंज और व्हेल्थी व्हाइट शामिल है. कंपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के लिए क्रमश: 3 साल की वारंटी दे रही है. इसके साथ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

Buddie 25 के फीचर्स

Revamp Moto की Buddie 25 में 48V, 25 Ah की क्षमता की बैटरी है। जो सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें LED हेडलैंप, व्हीकल डैसबोर्ड, राइडर स्कोर, जियोफेंसिंग, स्मार्ट चार्ज असिस्टेंट सैडल बैग, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी इंसुलेटेड बॉक्स और कैरियर दिया गया है।

Viral: लिंक पर क्लिक कर पाएं Free Laptop, सभी छात्रों को सरकार दे रही बिल्कुल मुफ्त, जानें सच

क्या हैं मार्केट में इसकी कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. RM Buddie 25 की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है. हालांकि इस समय कंपनी पहले खरीदारों के लिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 66,999 रुपये हो जाती है.

Free Gas Cylinder Holi: सरकार होली के शुभ अवसर पर दे रही है फ्री गैस सिलेंडर, जानें पूरा हकीकत

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment