दोपहिया वाहनों की बहुत बड़ी निर्माता कम्पनी जेमोपाई ने अपने अंदाज में मार्केट मे इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च किया हैं. मॉडल का नाम rider supermex है जो पुराने स्कूटर का ही अपग्रेट वर्जन हैं जिसे एडवांस फीचर्स और बेहतरीन राइडर कम्फर्ट के साथ पेश किया गया है। कम्पनी ने इसे बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया हैं जो उपभोक्ताओं को स्कूटर की और आकर्षित करेगा।
Rider supermex को बेहतरीन बनाने के लिए अच्छी रेंज मे ग्राहकों तक पहुंचाया जायेगा। कंपनी के अनुसार, राइडर सुपरमैक्स को शहरी उपयोग के लिए ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। यह ई-स्कूटर उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जो एक किफायती और ईकोफ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं।
Rider supermax के बेहतरीन फीचर्स
Rider Supermax Scooter को एंटी थेफ्ट अलार्म, लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है, इसके साथ ही इसे 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया है. जहां आप इसे ब्लेजिंग रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे, फ्लोरेसेंट यलो और जैजी नियॉन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Rider Supermax Scooter में 1.8 kW की पोर्टेबल बैटरी दी गयी है, जोकि AIS-156 जैसा है। दूसरी ओर कंपनी का दावा है कि बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर Rider Supermax Scooter 100 किलोमीटर की रेंज देगा।
बैटरी की अच्छी रेंज मिलेंगी
राइडर सुपरमैक्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी हब इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 2.7 KW की अधिकतम पॉवर देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है।
इस कीमत में ग्राहक कर सकते हैं बुक
Rider Supermax Scooter की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए एक्स शोरूम है, वहीं इस स्कूटर की बुकिंग आगामी 10 मार्च, 2023 से शुरू हो जाएगी, जहां आप इसे मात्र 29,99 रुपये में बुक कर सकेंगे। वहीं इसकी बुकिंग आप जेमोपाई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये ही कर पायेंगे