80km रेंज, 82km टॉप स्पीड के साथ Road Runner Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका

VoroMotors ने अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईवी मार्केट में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शानदार फीचर्स और न्यू मोडिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 82 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिलने वाली है।

जैसे जैसे ईवी सेक्टर का विस्तार हो रहा है हर तरफ इलेक्ट्रिक वाहन का ही क्रेज बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में तरह तरह के कम्पनी इसमें अपने नई इनोवेशन के साथ इंटर भी कर रहे है। उन्ही में से यह कम्पनी एक है।

RoadRunner Pro Electric स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को VoroMotors ने ईवी मार्केट में शानदार तरीके से पेश किया है। इसमें आपको आगे की ओर पतली डिजाइन और उसके ऊपर एलईडी हैडलाइट इसके डिजाइन को और जबरदस्त बनाता है। इसमें कंफर्टेबल सीट और चौरी लेगफूट स्पेस दिया गया है।

RoadRunner Pro Electric 1

बैटरी और परफोर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाले है। इसके साथ 2,000W का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 80km रेंज और 82km टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

फीचर्स क्या क्या है

इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है जिसमे 3.5 इंच साइज डिस्प्ले के साथ 14 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं। इसके साथ एलईडी लाइट्स और एलईडी डिस्प्ले से लैश है। इस बाइक का वजन मात्र 52 किलोग्राम है।

कीमत क्या है

इस स्कूटर की कीमत कम्पनी ने 2895 डॉलर (करीब 2,40,000 रुपये) है। और इसकी बुकिंग भी कम्पनी के ऑफिशल साइट से शुरू कर दी गईं है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment