Royal Enfield Classic 350: मात्र 31000 में क्रूसर बाइक खरीदने का शानदार मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Table of Contents

युवा वर्ग के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला बाइक में से एक है Royal Enfield। यह एक ऐसा बाइक है जिसका दीवाना हर कोई कोई है और इसे हर कोई खरीदना चाहते है। कम्पनी का Royal Enfield Classic 350 मॉडल बेस्ट क्रूसर बाइक में से एक है। इस बाइक में आपको काफी दमदार फेस्टिर्स देखने को मिल जाते है।

ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास खरीदने का बजट नहीं है. आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं, जिसsसे आप बहुत ही कम कीमत के साथ इसे अपना बना सकते हैं।

फीचर्स

वैसे देखा जाए तो इस Royal Enfield Classic 350 मॉडल की कीमत 217589 रुपये एक्स शोरूम है जो कि बाइके के ऑन रोड आने आने के बाद 247768 रुपये हो जाती है। लेकिन आपके पास इतने रुपए नहीं है तो इन तरीकों से आप इसे अपना बना सकते हैं। इसमें आपको 349.34cc का इंजन दिया गया है जो 20.21Bhp की पावर के साथ 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 13 लीटर को फ्यूल कैपेसिटी टैंक दी गई है। इसके माइलेज में काफी शानदार देखने को मिलती है।

मात्र 31000 में ऐसे खरीदे

वैसे इस बाइक को ऑन रोड कीमत 247768 रुपये है। लेकिन आपके पास इसे खरीदने का इतना ज्यादा बजट नहीं है तो आप इसे इस बाइक को 31000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस भी करवा सकते हैं।

बाकी पैसै का कम्पनी द्वारा टाई अप बैंको आपको 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लोन अप्रूव कर देगा। इसके बाद आप बचे पैसे 216768 रुपए को 36 महीनों तक हर महीने 6595 रुपये की मंथली ईएमआई चुका सकते है। इस आसन तरीके से आप इसे अपना बहुत ही कम कीमत में बन सकते है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment