Sahara India भूमि मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट! करोड़ों की जमीनों की बिक्री हुई शुरू

सहारा इंडिया की तरफ से भूमि मामले से जुड़ा एक नया बड़ा अपडेट सामने आया है। काफी लंबे समय पहले से ही सहारा इंडिया की भूमि की खरीद बिक्री के ऊपर पूरी तरीके से सरकार ने रोक लगा रखी थी। इन्हीं सहारा के भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक के प्रकरण में एक नया मोड़ सामने आया है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…

आपको बताते चलें की विधि विशेषज्ञ की राय के बाद शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी धीरज सिंह अब्रायल ने भूमि के क्रय विक्रय पर लगी रोक को पूरी तरीके से हटा डाली है। अब यह जमीन खरीद बिक्री के लिए पूरी तरीके से तैयार है। अब चाहे तो रियल एस्टेट कारोबारी इन जमीनों के साथ क्रय विक्रय कर सकते हैं।

Sahara India bhoomi mamla

दरअसल सहारा से जुड़ा यह जमीनी मामला मार्च महीने की है जब तत्कालीन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में सहारा की 87 एकड़ भूमि के ऊपर क्रय और विक्रय के लिए पूरी तरीके से बैन लगा दिया था और रोक लगा दिया था। राजस्व विभाग ने पूरे मामले को विधिक राय मांगी थी।

इसके बाद काफी दिन तक कोर्ट में मामला चला और आखिरकार इस पर से रोक को हटाने की रिपोर्ट जारी कर दी गई। सहारा सेबी के खाते से निवेशकों की रकम वापस लौटाई जा रहे हैं ऐसा कई महीनों से दावा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक निवेशकों का एक भी रुपए उन्हें वापस नहीं मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 25000 करोड़ रुपए सहारा सेबी खाते में अब तक जमा हो चुका है। जिसमें से 5000 करोड रुपए निवेशकों के लिए रिलीज भी किया जा चुका है। ऐसे में अब जब तक सहारा निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा इसके बारे में भी कारवाई जारी है।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment