Sahara India Money Refund: भुगतान को लेकर लोगों में आक्रोश, जानें कब तक पेमेंट करेगी सहारा

Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया पेमेंट भुगतान को लेकर लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो चुके हैं। ऐसे में उनका आक्रोश धीरे-धीरे लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब वह धरना प्रदर्शन भी जगह-जगह पर करते दिख रहे हैं। लोगों ने सरकार के ऊपर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि वह जल्द से जल्द उनके पैसे लौटाने में उनकी मदद करें। आईएस पोस्ट में डिटेल के साथ जानते हैं कि आखिर सहारा कब तक आपके पेमेंट वापस करने जा रही है या फिर इसके ऊपर क्या विचार किए जा रहे हैं।

बीते कुछ महीने सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के ऊपर या फैसला सुनाया था कि 5000 करोड़ रुपए से भी खाते से निकालकर लोगों को रिफंड किया जाए। ऐसे में सहारा ने अब तक इसके ऊपर कोई भी एक्शन नहीं लिया है और पैसे रिफंड के मामले में कुछ भी जानकारी साझा नहीं किया है। सहारा की तरफ से किसी भी बात के ऊपर जवाब ना देने के कारण लोग काफी ज्यादा गुस्सा है।

Sahara India Money Refund 01 june news

लोगों को सता रहा है पैसे रिफंड का डर

अब लोगों को यह डर ज्यादा सताने लगा है कि क्या उनका पैसा उन्हें वापस मिलेगा भी या नहीं। हालांकि इस दबाव बनाने के बीच में राज्य सरकार एक्टिव हो चुकी है और केंद्र सरकार से मिलकर समझौते की प्रस्तावना को पारित कर रही है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मिली जुली फैसले के बाद सहारा के ऊपर दबाव बनाकर उनसे पैसे जल्दी निकलवाया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 LPG Gas Cylinder Price: 1 जून से पूरे देश में नया नियम लागू! सस्ता हुआ गैस सिलिंडर

सहारा ने जारी किया पैसा रिफंड रोडमैप

वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि सहारा ने पैसे रिफंड को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन और रोड मैप के जरिए सहारा यह बताना चाहती है कि लोगों का पैसा उन्हें ब्याज समेत वापस मिलेगा और इसके लिए उन्हें कुछ दिन का इंतजार और करना होगा। पैसे रिफंड की एग्जैक्ट डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यह पढ़ें:👉 Nitin Gadkari Update: 6 महीने में पूरे देश से हटाएं जाएंगे टोल प्लाजा! नया गाइडलाइन जारी

Sahara India payment refund

मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब जैसे इलाकों में सर्वप्रथम सहारा पेमेंट स्टार्ट कर सकती है। गरीब लोग अपने पैसे को ना निकालने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में उनकी सुनवाई कोई नहीं करने वाला और ना ही उनके ऊपर ध्यान दिया जा रहा है। यह पढ़ें:👉 LPG Gas Cylinder Today Price: मात्र ₹587 में मिलेगा गैस सिलेंडर, इन 12 राज्यों में लागू नियम

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें
Bank Holiday In June: जून महीने में जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट हुआ जारी

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment