Sahara India Money Refund Claim: सहारा में डूबा पैसा क्लेम कैसे करें? 2 दिन में मिलेगा सबका पैसा

Sahara India Money Refund Claim Process: यदि आप भी सहारा इंडिया के इन्वेस्टर हो तो यह खबर आपके लिए काफी इंपोर्टेंट होने वाला है। आप भी अभी सहारा इंडिया से अपना खुद का पैसा वापस पाना चाहते हैं, और आपको मालूम नहीं चल रहा कि सहारा में डूबा हुआ पैसा को क्लेम कैसे करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है। प्रेस रिलीज कर विभिन्न अखबारों के साथ सहारा इंडिया ने यह फैसला लिया है कि अब सब का पैसा वापस कर दिया जाएगा बस कुछ दिन का समय और चाहिए।

सहारा पैसा रिफंड क्लेम करने का पूरा प्रोसेस

आपको बताते चलें कि सहारा प्रबंधन की ओर से निवेशकों को उनका रिफंड पाने के लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार के पास क्लेम भेजना होगा। इसके लिए अध्यादेश भी जारी कर दिया गया है। सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी समेत तीन अलग-अलग सोसाइटी के पंजीकृत मेंबर उनके रिफंड्स को लेकर सहकारिता मंत्रालय को प्ले प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे।

Sahara India Money Refund Claim
Sahara India Money Refund Claim: सहारा में डूबा पैसा क्लेम कैसे करें? 2 दिन में मिलेगा सबका पैसा 3

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सहारा अब अपने निवेशकों को और धोखाधड़ी के बीच नहीं फस आएगा और सहारा इंडिया की ओर से क्लेम प्रस्तुत करने हेतु और भी अपने मेंबर्स को कहा गया है। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि सहारा इंडिया के इन्वेस्टर को ब्याज समेत उनका पैसा उनके बैंक खाते तक लौटाया जाएगा।

यहाँ से करें पैसा क्लेम: Click Here

सहारा रिफंड हेतु डाटा तैयार

सहारा इंडिया के विषय को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सहारा के पीड़ित 1220000 जमा कर्ताओं को जल्द से जल्द उनका राशि वापस करने हेतु डाटा तैयार किया जाए। आपके पैसे का भुगतान सेंट्रल रजिस्ट्रार आरटीजीएस के माध्यम से आपके बैंक खाते में किया जाएगा।

Sahara India Pariwar Refund Suru-Overview
Post BySahara India
Post TitleSahara India Pariwar Refund Suru
Products:Financial services
OwnerSubrata Roy (100%)
Founder:Subrata Roy
Offical websitehttps://www.sahara.in/

ब्याज समेत लौटेगा आपका पैसा

सहारा निवेश को कोई अभी चिंता सता रही है कि क्या उनका पैसा मूलधन ही मिलेगा या उनका ब्याज भी उन्हें मिलेगा। ऐसे मैं आपको बता दे कि सहकारीता मंत्रालय के बयान अनुसार साफ तौर पर बताया गया है कि निवेशकों का पैसा उन्हें सूद समेत वापस ब्याज के साथ लौटाया जाएगा। आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

यहाँ से करें आवेदन: Click Here

सहारा इंडिया पैसा क्लेम किस एड्रेस पर शिकायत भेजकर करना है ?

Shri Vijay Kumar,IAS

Additional Secretary & Central Registrar of Cooperative Societies

Ministry of Cooperation,

Floor-I, Atal Akshay Urja Bhawan,

Lodhi Road, CGO Complex,

New Delhi PIN 110 003

(Landmark : Jawaharlal Nehru Statdium)

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment