सहारा रिफंड पोर्टल के थ्रू यदि आपने भी सहारा में डूबे पैसे को लेकर क्लेम किया था तो आपके लिए यह एक बड़ी अपडेट होने वाली है। दरअसल सहारा में फंसे पैसे को लेकर लोगों के मन में काफी सारे सवाल हैं और उन सारे सवालों का जवाब कहीं भी ऑफीशियली रूप से नहीं बताया जा रहा है। यदि आप भी सहारा पैसे रिफंड पाना चाहते हैं तो इस खबर को लास्ट तक देखें आपके सहारा से जुड़ी असली सच्चाई के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।
Sahara रिफंड पोर्टल की claim संसाधित (Processed) का असली सच
जैसा कि आप सभी देख रहे हो इंटरनेट पर काफी सारे न्यूज़ वायरल हो रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि सहारा लोगों का पेमेंट देना शुरू कर दिया है। दरअसल यह सारे बिना किसी प्रूफ के ही बात कर रहे हैं यदि आप भी इन न्यूज़ मीडिया साइट्स के चक्कर में पड़े हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। आपको बताते चले कि शहर की तरफ से सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया गया था जहां पर बताया गया था कि आप अपने पैसे को रिफंड लेने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल के थ्रू ऑनलाइन आवेदन करते हुए रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
लोग सहारा की तरफ से मिले मैसेज को लेकर परेशान
इसमें यह भी बताया गया था कि आपका रिफंड क्लेम करने के 30 से 45 दिनों के भीतर आपके पैसे आपके बैंक खाते में डायरेक्टली ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। हालांकि लोगों का रिफंड क्लेम हुए 55 से 60 दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी का कोई भी पैसा वापस नहीं मिल पाया है आखिर क्या कारण है। इसके अलावा लोगों को सहारा की तरफ से कुछ मैसेज भी फ्लैश करते उनके मोबाइल पर दिख रहे हैं इन मैसेज को लेकर भी लोग काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं।
Some Deficiencies In Your Claim: सहारा इंडिया की तरफ से सबको मिल रहा यह मैसेज! जानें अब क्या करें
जानें सहारा रिफंड क्लेम प्रोसेस्ड का सच
आपको बताते चले कि सहारा रिफंड पोर्टल की क्लेम वाली जो भी खबरें आप इंटरनेट सोशल मीडिया पर देख रहे हो यह सरासर झूठी है। इनका वास्तविकता से कोई भी लेना-देना नहीं है। जो भी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है वह सारी एडिटेड है। अभी तक सहारा किसी का भी कोई रिफंड नहीं कर रही है। लोगों के पेमेंट अंडर प्रोसेसिंग में ही बताया जा रहे हैं। यदि आपका स्टेटस अप्रूव्ड दिखाई देगा तभी आपको पेमेंट मिलेगी। शहर के रिफंड पेमेंट लेने हेतु आपको कुछ दिन का इंतजार और करना होगा।
Home | Click Here |