Sahara India Scam By Agent: सहारा इंडिया का फर्जीवाड़ा का पोल, एजेंट ने खोला

Sahara India Scam Explained By Agent: लोगों के पैसे के साथ सहारा इंडिया ने बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। इस बात से कोई दो मत नहीं लेकिन अभी तक इतने दबाव के कारण भेज सहारा ने लोगों का पैसा रिफंड करने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सहारा को 5000 करोड़ रुपया लोगों के बीच में प्रथम दौर में वापस करना था। आइए इस पोस्ट में जानते हैं सहारा इंडिया के फर्जीवाड़े और उसके पोल खोल के बारे में।

एजेंट ने खोला सहारा इंडिया का पोल

यदि आप भी सहारा इंडिया इन्वेस्टर हैं तो आप ही किन्ही न किन्ही एजेंट्स के थ्रू ही अपने पैसे को सहारा इंडिया बैंक में जमा कराया होगा। ऐसे में एजेंट्स का कहना है कि सहारा हमारे सारे कस्टमर के साथ धोखाधड़ी करते हुए अभी तक पैसे को नहीं लौट आया है। जो भी लोग इन में पैसे जमा हुए थे उनकी मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी सहारा उनको बस लगातार टहलता ही दिख रहा है।

Sahara India Scam By Agent

सहारा इंडिया ऑनलाइन आवेदन:

Click Here

केंद्र और राज्य सरकार का फैसला

मीडिया रिपोर्ट से यह मालूम चला है कि सहारा इंडिया इन्वेस्टर्स के पैसे जल्द ही वापस मिलने वाले हैं। यह फैसला केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सम्मिलित लिया गया है। पैसे को लेकर सहारा इंडिया लगातार पब्लिक को धोखा देते हुए नजर आए हैं। लोगों के बीच में पैसे रिफंड को लेकर आक्रोश होना लाजमी बात है।

पैसे रिफंड को लेकर न्यू अपडेट

सहारा इंडिया पैसा रिफंड को लेकर नई गाइडलाइन और रोड मैप भी जारी कर दिया गया है। इस रोड मैप में पूरा प्रोसेस बताया गया है कि कैसे किन लोगों का पैसा वापस मिलेगा। सहारा इंडिया में सबसे पहले छोटे इन्वेस्टर्स को पैसा वापस किया जाएगा जिनकी जमा पूंजी ₹5000 से लेकर ₹50000 तक की है। उससे ज्यादा पैसे वालों का भुगतान कुछ समय बाद शुरू होने वाला है।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment