Sahara Paisa Payment: 21 जिलों में शुरू हुआ सहारा का पेमेंट! जानें आपको कब मिलेगा पैसा

सहारा इंडिया परिवार की तरफ से निवेशकों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब 21 जिलों में सहारा पेमेंट करने जा रही है। इस पेमेंट को जारी करने हेतु पूरी तरीके से रोडमैप तैयार कर लिया गया है और गाइडलाइन को भी सौंपा गया है। यदि आप भी सहारा इंडिया इन्वेस्टर है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं बहुत जल्द ही आपके पैसे रिफंड आपको मिलने वाले हैं।

सहारा तरफ से नए अपडेट जारी किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि 21 जिलों में पैसों का बंटवारा करने की प्लानिंग तैयार कर ली जा चुकी है। पैसे के बंटवारे की प्रक्रिया को लेकर सहारा इंडिया चेयरमैन सुब्रत राय का कहना है कि अबकी बार देरी नहीं लगेगी और ग्रामीण इलाकों से पैसों का बंटवारा शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसमें 21 जिलों को पहले प्राथमिकता दी गई है। नीचे लिस्ट दिया गया है किन किन जिलों में पैसों का बंटवारा होना शुरू हो चुका है।

Sahara Paisa Payment starts for 21 district

चेक करें सहारा पेमेंट स्टेटस

जानें कौन कौन से जिलों होंगे शामिल

पैसे के भुगतान को लेकर सहारा इन्वेस्टर्स काफी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं। बिहार, झारखंड, राजस्थान, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के जिलों में सर्वप्रथम पैसे की रिफंड प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। गृह मंत्रालय से यह मंजूरी पूर्ण कर ली जा चुकी है और इसके ऊपर पुनः विचार भी कर लिया जा चुका है।

अपने जमा पूंजी को लेकर ज्यादातर इन्वेस्टर्स काफी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं। और परेशानी का सबब बनने का सबसे मेजर कारण होता है कि लोगों का पैसा वर्ष 2012 से ही सहारा बैंक खाते में फंसा हुआ है। लोगों को मैच्योरिटी होने के बाद भी उनका पेमेंट नहीं मिला। बल्कि उल्टा दोबारा उनके मैच्योरिटी किया गया पैसे को सहारा के दूसरे फंड में निवेश करवाया गया जबरदस्ती। और उन्हें लालच दिया गया कि अबकी बार मैच्योरिटी होने पर आपका पैसा वापस पूरा लौटाया जाएगा।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment