sahara refund claim portal new link active: सहारा रिफंड पोर्टल को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। पोर्टल पर नया कलम ऐड किया गया है जिसमें आधार सीडिंग प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। सहारा रिफंड पोर्टल पर लाखों लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन ऐसे में काफी सारे ऐसे भी निवेशक थे जो अपने फार्म को ऑनलाइन करने के लिए जैसे ही रजिस्ट्रेशन करते थे उनकी बैंक डिटेल आधार कार्ड सीडिंग के माध्यम से फेच नहीं हो पाती थी। आई इस पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ जानते हैं क्या है आधार सीडिंग प्रक्रिया और इसे हम सब कैसे कर सकते हैं।
सहारा पोर्टल पर नया लिंक एक्टिव
सहारा रिफंड पोर्टल पर नए लिंक एक्टिव किया गया है जिसमें आधार सीडिंग प्रक्रिया के बारे में डिटेल बताई जा रही है। इस मेनू में एक पीडीएफ अपलोड किया गया है जिसमें डिटेल के साथ बताया गया है कि आप अपना आधार सेटिंग प्रक्रिया को कैसे पूरा कर सकते हैं। आधार सेटिंग वह प्रक्रिया है जिसके तहत आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करते हैं और सेटिंग प्रक्रिया के द्वारा आप पेमेंट सरकारी माध्यम से रिसीव करते हैं।

कैसे करें आधार सीडिंग
काफी सारे निवेशकों की यह शिकायत आ रही थी कि हमारे बैंक खाते के साथ हमारा आधार कार्ड नहीं जुड़ा है और इसी अपडेट को लेकर इन्होंने पोर्टल पर नए लिंक एक्टिव किया है। असमीज लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगा। इस पीडीएफ में आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल गाइड किया गया है कि कैसे आप आधार सेटिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और अपने बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड के साथ बैंक को लिंक कर सकते हैं।
जैसे ही आपका आधार सेटिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा और आप सहारा रिफंड पोर्टल पर आकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं और रजिस्ट्रेशन करते हैं फिर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपकी बैंक डिटेल वहां पर फेच हो जाएगी। एसएमएस बैंक डिटेल के साथ ही आपको आगे प्रक्रिया करना है और अपने फार्म को डिटेल भरते हुए लास्टली कंप्लीट करना है और जरूरी डॉक्यूमेंट दस्तावेजों को भी अपलोड करना है। फॉर्म पूर्ण हो जाने के बाद आपको फाइनल सबमिट बटन भी क्लिक करना है।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
कब मिलेगा सहारा पैसा रिफंड
सहारा लोगों का पैसा रिफंड देना शुरू कर दिया है अभी कुछ चुनिंदा लोगों के ही पैसे वापस मिल पाए हैं बाकी अधिकांश था लोगों की पेमेंट पेंडिंग ही बता रही है। यदि आपने सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था तो आप अपना स्टेटस चेक कीजिए यहां पर यदि आपका स्टेटस प्रोसेसिंग में है तो आपको कुछ दिन का इंतजार और करना होगा आपका पेमेंट आपके बैंक खाता तक जरूर मिल जाएंगे। पेमेंट स्टेटस में ही कई लोगों के फॉर्म रिजेक्ट भी दिख रहे हैं उन लोगों को दोबारा से फॉर्म को एडिट करते हुए वापस सबमिट करना होगा तब जाकर उनकी रिफंड प्रोसेस प्रक्रिया पूर्ण होगी।
Home | Click Here |