यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक है तो आपकी मौज होने वाली है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नई स्कीम के तहत अब लोन देना बेहद ही आसान और सिंपल कर दिया है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्कीम शुरू किया है जिसके तहत अच्छे से बिलासपुर रखने वाले लोगों को सस्ते में लोन दिया जा रहा है।
यदि आप भी स्टेट बैंक इंडिया के ग्राहक है और बैंक से लोन लेने की इच्छा रखते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। इसमें हम जानेंगे कि आखिर आपका सिविल स्कोर क्या होना चाहिए ताकि स्टेट बैंक इस नए स्कीम के तहत आपको आसानी से लोन सेक्शन कर दें।
![SBI Bank Loan: अब एसबीआई वालों की हुई मौज, इस स्कीम के तहत लोन लेना हुआ आसान 2 sbi loan new update on cibil score](https://vyaparkaro.com/wp-content/uploads/2023/06/sbi-loan-new-update-on-cibil-score-1.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार 750 या फिर उससे अधिक का यदि आपके पास से बिलासपुर है तो नियमित लोन ब्याज दर आपको न्यूनतम 9.15% लगेगा। इसके लिए ग्राहकों को किसी भी प्रकार का कोई रिस्क प्रीमियम नहीं वसूला जाएगा।
यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है तो आपको लिए गए लोन के ऊपर 9.35% का ब्याज देना होगा। जिन ग्राहकों का सिविल स्कोर 650 से लेकर 699 के बीच है, उन्हें लोन के ऊपर 9.65 पर्सेंट की ब्याज लगेगा।
कैसे पता करें सिबिल स्कोर
अब ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार हम अपने सिबिल स्कोर का कैसे पता करें। अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए आपको सिविल के वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड और आधार कार्ड इंटर करना होगा इसके बाद आपका सिविल स्कोर आपके सामने होगा।
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |