यूपी-बिहार में अब चलने जा रही है सस्ती वंदे भारत ट्रेन! गरीब भी कर सकेंगे सफर

जैसा कि आप सभी जानते हो देश भर में वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ते जा रही है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के हर कोई कायल हो रखा है लेकिन हर कोई इसमें ट्रैवल करें या अफोर्ड कर ही नहीं सकता है। सरकार ने मिडिल क्लास फैमिली को नजर में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस अब सस्ती कीमत पर चलाने जा रही है।

अब हर कोई कर सकेगा वंदे भारत का सफर

मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबर आ रही है कि अब यूपी बिहार रेल यात्रियों के लिए बल्ले बल्ले होने वाली है। उन सभी के लिए खुशियां सामने आ चुकी है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन वह भी काफी सस्ती और किफायती किराए पर यूपी बिहार में चलने जा रही है। आखिर इस सस्ती वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस का क्या किराया होने वाला है और सरकार ऐसा क्यों करने जा रही है लिए डिटेल के साथ इस पोस्ट में हम जानते हैं..

slipper vande bharat express rund in up bihar 1

अब चलेंगे स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

आपको बताते चले कि अब सरकार स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी में है। इसे जनशताब्दी एक्सप्रेस की तरफ चलाया जाएगा ताकि गरीब लोग भी इस वंदे भारत ट्रेन का सफर कर सके। हालांकि अभी तक अधिकारी की कोई बयान नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। वायरल खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस ट्रेन को चेन्नई यूपी बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड और उड़ीसा जैसे बड़े शहरों के लिए चलाए जा सकता है।

सस्ती वंदे भारत ट्रेन की सौगात

अभी तक देश में कुल 25 वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इनमें किराया काफी महंगा होने के कारण हर कोई के पहुंच से बाहर है। इसे अमीरों का ट्रेन भी कहा जा रहा है। अब जल्द ही वंदे भारत ट्रेन में साधारण लोग भी सफर कर सकेंगे। सस्ते बंदे भारत ट्रेन की सौगात शुरू हो चुकी है। सूत्रों के माने तो आईसीएफ ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है और अगले कुछ महीने में इसे तैयार भी कर लिया जाएगा।

क्या होगा किराया

देखा जाए तो नॉर्मली बंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 18 परसेंट ज्यादा है। एग्जांपल के तौर पर समझे तो दिल्ली से देहरादून के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर यह का किराया 1065 है जबकि शताब्दी एक्सप्रेस का किराया केवल 905 रुपए। वही जब बात शताब्दी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास की हो तो किराया 165 रुपया है। अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यदि दिल्ली से देहरादून के बीच में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है तो उसे हिसाब से इसका किराया 190 रुपए से लेकर ₹200 तक हो सकता है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment