टाटा के इस ‘धाकड़’ कार सेल ने सबको किया इम्प्रेस! फॉर्च्युनर भी इसके सामने पड़ गई फीकी

जी हां दोस्तों सभी जानते ही होंगे कि इस समय टाटा कंपनी नई नई कारों को मार्केट में पेश कर रही है. यह भारत की जानी-मानी कंपनी मानी जाती है. यह कंपनी मजबूत कारों का निर्माण करती है इस कंपनी के कार काफी दमदार होती है. इस कंपनी ने हाल ही में अपनी हैरियर टाटा मार्केट में लांच की है. यह मार्केट में सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट बना हुआ है.

हमें मिली जानकारी के मुताबिक इसने भारत में अपना सेल का नया रिकॉर्ड बना दिया है. टाटा कंपनी ने इस कार की एक लाख यूनिट की सेल पूरी कर ली है. टाटा कंपनी ने इस कार के मॉडल को 2019 में लांच किया था. इस कार ने मात्र 4 सालों में बिक्री का इतना बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है और इस कार को ओमेगा आर्क प्लेटफार्म पर बनाया गया है.

tata harrier sale 1

कीमत 

अगर बात की जाए टाटा के इस मॉडल की कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत ₹1500000 से शुरू होती है, और यह कीमत ₹2500000 तक जाती है अर्थात इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹2500000 है

फीचर्स

अगर बात की जाए इस कार के फीचर्स के बारे में तो टाटा कंपनी ने इसे बहुत ही लग्जरी फीचर दिए हैं. इस कार में आधुनिक फीचर्स और बहुत तरह के सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं. इस कार को नई टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है. टाटा ने इस कार को नो कॉम्प्रोमाइज व्हीकल के आधार पर डिजाइन किया है.

टाटा ने इस कार में सबसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स ADAS ( एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) सिस्टम ऑफर किया हुआ है. ग्राहक इस फीचर के जरिए कई तरह की सेफ्टी उठा सकते हैं. इसके अलावा इस कार में 5 सीटर कंपैक्ट हैं. इस कार में 19 अलग-अलग ऑप्शन दिए हुए हैं. इस कार ने डार्क एडिशन, कैमो एडिशन,रेड डार्क एडिशन जैसे कई एडिशन भी दिए हुए हैं.

पिछले 2 साल से यह फ्रीलांस कंटेंट लिखने का काम करते हैं. Vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखते हैं और इनका मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।

Leave a Comment