इस कार ने नेक्सन और ग्रैंड विटारा के उड़ाए होश! इमरजेंसी दुर्घटना में यह खुद ही ब्रेक लगा देगा

India: जी हां दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आज के समय मैं कार को ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि कार से लंबे से लंबा सफर आसानी से तय कर सकते हैं और कार में न हमें गर्मी लगती है और ना ही खड़ी धूप का सामना करना पड़ता है और जाड़ों में न जाड़ा लगता है इस कारण कार की फसल लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां नए नए मॉडल में कार को मार्केट में पेश कर रही हैं आज के समय में कंपैक्ट एसयूवी का सिग्मेंट लगातार बढ़ता जा रहा है सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी कारों को लांच कर रही है होंडा की जल्दी इस सेगमेंट में उतरने वाली है हमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 2 दिन पहले अपनी कार को लांच किया है.

this car blew the senses of nexon and grand vitara in emergency it will automatically apply brakes there is no question of accident 1

इस कार की बुकिंग जुलाई माह से शुरू हो जाएगी हौंडा कंपनी दिवाली तक अपनी एसयूवी कार को मार्केट में पेश करेगी या कार मार्केट में आते निसान ग्रैंड विटारा क्रेटा जैसी तमाम कारों को टक्कर देगी होंडा ने इसके एलिवेट के साथ कोई कसर नहीं छोड़ी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वैरीअंट भी मार्केट में पेश होने वाला है इस कार में कई तरह के नए फीचर देखने को मिलेंगे जो दिखने में काफी शानदार होंगे.

इलेक्ट्रिक वेरिएंट

कंपनी ने फिलहाल इस कार को पेट्रोल इंजन के रूप में मार्केट में पेश किया है लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले 3 साल के अंदर इसे इलेक्ट्रिक मार्केट मे पेश किया जाएगाअगर यहां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आ गई तो तो या सीधे निक्सन ev को चुनौती देगी.

कीमत

अगर बात कीजिए इस कार की कीमत के बारे में तो कंपनी इस कार की शुरुआती कीमत लगभग ₹800000 होंगे वह इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 15 से ₹16000 तक होगी.

पिछले 2 साल से यह फ्रीलांस कंटेंट लिखने का काम करते हैं. Vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखते हैं और इनका मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।

Leave a Comment