बिक्री में आगे! दिसंबर 2022 की टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जूपिटर… शामिल

Top 10 Selling Scooter December 2022: आज हम सब इस पोस्ट के मध्यमा से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के टू व्हीलर की मंथली सेल्स रिपोर्ट के बारे ने बताने वाले है। इस दिसंबर सबसे ज्यादा स्कूटर होंडा एक्टिवा ने बेचे है और नंबर 1 पर बने रहे।

ऐसे साल 2022 खत्म हो गया है और नया साल का पहला महीना जनवरी भी खत्म होने वाला है ऐसे ने दिसंबर 2022 की टॉप स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट आ गई है जिसे देखकर सबलोग हैरान है। इस बार दिसंबर 2022 में सब ज्यादा सेल होंडा एक्टिवा की हुई जिसमे अकेले 96,451 यूनिट की सेल इस महीने में को है।

उसके बाद दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर का नाम शामिल है। इसे दिसंबर महीने में पूरे 39,849 को सेल्स को है।

इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार हमने यह देखा की हीरो कंपनी अपने स्कूटर को बेचकर नंबर वन पोजिशन पर बने रहे। इस सेल्स रिपोर्ट के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहन की सेल्स अब भी काफी कम है। उम्मीद करते है अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी सेल्स बढ़े

टॉप 10 स्कूटर दिसंबर 2022दिसंबर 2021
1. होंडा एक्टिवा (-7.63%)96,4511,04,417
2. टीवीएस जूपिटर (4.48%)39,84938,142
3. सुजुकी एक्सेस (19.20%)30,22825,358
4. हीरो प्लेजर (159%)23,8149,205
5. होंडा डियो (139%)20,6158,637
6. टीवीएस एन-टॉर्क (-4%)16,19116,859
7. टीवीएस आई-क्यूब इलेक्ट्रिक (813%)11,0711,212
8. यामाहा RAY ZR(68%) 9,713 5,7819,7135,781
9. हीरो डेस्टिनी 125 (225%)9,1132,808
10. सुजुकी बर्गमैन (24%)7,1495,766

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment