आज के समय में हर किसी की इच्छा होती है कि उनके पास एक टू व्हीलर हो लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से वह बाइक खरीदने की अपनी इच्छा को ही भूल जाते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे 5 सबसे धड़ल्ले से बिक रही बाइक के बारे में जो कम कम कीमत में बेहतर फीचर्स देने का दावा करती है।
Bajaj Platina
या भारत में बेचे जाने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इसमें दो अलग-अलग इंजन के विकल्प दिए गए हैं कंपनी ने इसे पिछले महीने 41873 यूनिट की बिक्री कर डाली है। बजाज के Platina 110 की कीमत ₹68,544 और Platina 100 की कीमत 65,856 रुपए एक्स शोरूम है।
Hero HF Deluxe
हीरो के इस सीरीज में भी 2 मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसमें एचएफ हंड्रेड और दूसरा एचएफ डीलक्स शामिल है। पिछले जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 47840 यूनिट की बिक्री की है। इसके शुरुआती कीमत ₹56968 एक्स शोरूम है।
Bajaj Pulsar
कंपनी ने इस बाइक के कुल 84289 यूनिट की बिक्री जनवरी के महीने में की है। पल्सर बाइक 125cc और 250cc इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके शुरुआती कीमत ₹85,152 एक्स शोरूम है।
Honda Shine
जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 99878 यूनिट की बिक्री की है। भारतीय मार्केट में होंडा शाइन की डिमांड काफी ज्यादा है यह बाइक मात्र ₹78687 के एक्स शोरूम के साथ उपलब्ध है।
Hero Splendor Plus
भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस का कोई जवाब ही नहीं है। कंपनी ने फिर से जनवरी में 261833 यूनिट की बिक्री कर डाली है और सबसे शीर्ष पर है। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹72076 एक्स शोरूम है।