धड़ल्ले से बिक रही है यह 5 सबसे सस्ती बाइक, कीमत मात्र ₹56968

Table of Contents

आज के समय में हर किसी की इच्छा होती है कि उनके पास एक टू व्हीलर हो लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से वह बाइक खरीदने की अपनी इच्छा को ही भूल जाते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे 5 सबसे धड़ल्ले से बिक रही बाइक के बारे में जो कम कम कीमत में बेहतर फीचर्स देने का दावा करती है।

Bajaj Platina

platina 100 right front three quarter 2

या भारत में बेचे जाने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इसमें दो अलग-अलग इंजन के विकल्प दिए गए हैं कंपनी ने इसे पिछले महीने 41873 यूनिट की बिक्री कर डाली है। बजाज के Platina 110 की कीमत ₹68,544 और Platina 100 की कीमत 65,856 रुपए एक्स शोरूम है।

Hero HF Deluxe

HF DELUXE

हीरो के इस सीरीज में भी 2 मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसमें एचएफ हंड्रेड और दूसरा एचएफ डीलक्स शामिल है। पिछले जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 47840 यूनिट की बिक्री की है। इसके शुरुआती कीमत ₹56968 एक्स शोरूम है।

Bajaj Pulsar

pulsar 125 right front three quarter 7

कंपनी ने इस बाइक के कुल 84289 यूनिट की बिक्री जनवरी के महीने में की है। पल्सर बाइक 125cc और 250cc इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके शुरुआती कीमत ₹85,152 एक्स शोरूम है।

Honda Shine

Shine 125

जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 99878 यूनिट की बिक्री की है। भारतीय मार्केट में होंडा शाइन की डिमांड काफी ज्यादा है यह बाइक मात्र ₹78687 के एक्स शोरूम के साथ उपलब्ध है।

Hero Splendor Plus

super splendor right side

भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस का कोई जवाब ही नहीं है। कंपनी ने फिर से जनवरी में 261833 यूनिट की बिक्री कर डाली है और सबसे शीर्ष पर है। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹72076 एक्स शोरूम है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment