Traffic नियम! अब Helmet पर भी कटेगा 2000 रुपये का Challan

सावधान अगर आपने हेलमेट पहना है फिर भी आप के चालान कर सकती है यह जानकारी बिल्कुल सही और ऑथेंटिक है। लगभग सभी लोग जानते हैं कि रोड पर टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का उपयोग कितना जरूरी है। अगर आप भी घर से निकलते हैं तो हेलमेट पहन कर ही निकले। अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट दुर्घटना की स्थिति में आपके जान को बचा सकती है। यह कहें तो एक्सीडेंट की स्थिति हेलमेट आपको जान बखूबी बचा सकती है अगर अपने अच्छे क्वालिटी वाला हेलमेट पहना हो।

अगर आप हेलमेट पहने हैं और आपको मालूम नहीं है कि सरकार के नियमानुसार कौन सा हेलमेट पहनना चाहिए और किस तरीके से पहनना चाहिए तो रोड पर निकलते के साथ हैं आपको ₹2000 तक का चालान कट सकते हैं और आपको इस पैसे को अपने जेब से ही भरना होगा।

चलाना कटने से कैसे बचे

आपको बता दें कि अगर आप रोड पर निकले हुए हैं और हेलमेट को सही तरीके से नही पहने हुए हैं तो आपका चालान पक्का कट जायेगा।

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल या स्कूटर पर हेलमेट की स्ट्रिप नहीं बांधने पर 1000 रुपये का चालान कट सकता है यह चालान 194D MVA के तहत कटेगा। इसके अलावा अपने बढ़िया क्वालिटी का हेलमेट नहीं पहना हुआ है तो इस पर भी ₹1000 का चालान कट सकता है। इसलिए हमेश BIS सर्टिफाइड हेलमेट ही खरीदे और पहने।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने नया नियम

सरकार ने या साफ कर दिया है कि पूरे देश के अंदर गैर BIS सर्टिफाइड हेलमेट को बनाना और बेचना गैर कानूनी है। ऐसा करने पर हेलमेट बनाने वाली कंपनी को जेल यह जुर्माना लग सकता है।

ऑनलाइन चालान कैसे देखें?

  • सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं. 
  • ‘Check Online Service’ ऑप्शन पर जाएं.
  • दिए गए Check Challan Status पर क्लिक करें. 
  • मांगी गई वाहन से जुड़ी जानकारी भरें.
  • कैप्चा भरें और Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब चालान का स्टेटस दिख जाएगा.

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment