ऑफर हुआ एक्टिवेट! मात्र ₹5092 के डाउन पेमेंट पर खरीदें Tvs Jupiter 125

Table of Contents

अगर आप भी इस साल नए और दमदार स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए खास और शानदार होने वाला है। क्योंकि इस पोस्ट में बात करने वाले है एक स्कूटर के बारे में जिसे आप काफी कम डाउनपेमेंट के साथ घर लेकर जा सकते है। सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स वाले स्कूटर का नाम Tvs Jupiter 125 है जिसमे आपको काफी स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। अब जानते है इसके बारे में और डाउनपेमेंट के बारे में

Tvs Jupiter 125 Scooter

यह स्कूटर सुपर एडवांस्ड तकनीक से लैश है। इसमें आपको दमदार माइलेज और बेहतरीन इंजन के साथ हाई परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

Tvs Jupiter 125 Scooter down payment emi plan 1

इसमें 124.8cc BS6 इंजन के इस्तेमाल किया गया है जो 8.04 bhp की शक्ति और 10.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें काफी बेहतर माइलेज भी देखने को मिलती है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

मात्र ₹2,305 की आसान EMI क़िस्त पर घर लाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में मिलेगी 120km की राइडिंग रेंज

कीमत और डाउनपेमेंट

इस स्कूटर की कीमत कम्पनी 1,01,858 रुपए के साथ शुरू करती है। अगर इसे खरीदने के लिए आपके पास भी इतने रुपए नही है तो इसे आप डाउनपेमेट और ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।

मात्र ₹2,896 की ईएमआई के साथ ले जाए 67km माइलेज वाली बाइक

अभी एक ऑफर के तहत मात्र आप मात्र 5092 की डाउन पेमेंट के साथ इसे घर लेकर जा सकते है। बाकी का पैसा लोन के तौर पर कंपनी के साथ टाई अप बैंक अप्रूव कर देता है। इसके लिए बैंक इस लोन पर आपसे 9.5% का ब्याज लेगा। इस लोन को चुकाने के लिए अगले तीन साल तक हर महीने 3454 रुपए प्रति माह का ईएमआई भरना होगा।

160km रेंज के साथ लॉन्च हुई एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर! काम कीमतों के साथ बनाए अपना

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment