स्कूटर्स की डिमांड लगातार भारतीय बाजार में बढ़ती जा रही है। ऐसे में यदि आप भी कोई किफायती और शानदार फिचर्स से लैस स्कूटी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए TVS Jupitar 125 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्कूटर को आप मात्र 15 हजार देकर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल…
TVS Jupitar 125 scooter emi offer
शनदार वैरिएंट के साथ लॉन्च यह स्कूटर TVS Jupiter 125 की एक्सशोरूम कीमत 89625 रुपए है। ऑनरोड कीमत 1.3 लाख के आस पास होती है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इसमें सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड इंजन का इस्तेमाल हुआ है। यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। इस स्कूटर का सिटी माइलेज लगभग 57.27 kmpl है और इसका हाइवे माइलेज लगभग 52.91 kmpl है।
2835 रुपए की EMI किस्त
इस स्कूटर को यदि आप सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप ईएमआई का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको 15 हजार रुपए का डाउनपेमेंट देना होगा। बाकी के बचे पैसे 88248 रुपए का लोन जारी करा सकते हैं। इसके ऊपर आपको सालाना 9.7 फीसदी का ब्याज लगेगा। यदि आप 3 साल के लिए लोन अप्रूव कराते हैं तो आपको मंथली 2835 रुपए की EMI किस्त चुकाना होगी।
सिंगल चार्ज पर मिलेगा 236 Km रेंज, माइलेज में हिट कीमत में फिट!
मिलेंगे शानदार फिचर्स
इसमें काफी शनदार फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें अनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, Synchronized Braking System, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट, ऑल इन वन लॉक, बूट लाइट, ETFi टेक्नोलॉजी, TVS इंटेलिजो टेक्नोलॉजी, UB लाइट प्रोविजन इंटेलिजेंट माइलेज इंडिकेटर्स जैसे फिचर्स शामिल है।
₹1 प्रति Km के खर्च में चलता है Honda स्कूटर, कीमत होगा आपके बजट में फिट