आपके बोलने से कण्ट्रोल होगा, TVs का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

जैसे जैसे ऑटो सेक्टर का विस्तार हो रहा है कंपनी नए नए फीचर्स और इनोवेशन का इस्तेमाल कर सुपर एडवांस व्हीकल बनाने में लगी हुई है। आज ऑटो सेक्टर की अगर टू व्हीलर इंडस्ट्री की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक वैरिएंट के अलावा पेट्रोल वेरिएंट वाले स्कूटर के भी अधिक डिमांड देखने को मिलती है।

आज इस पोस्ट में बात करेंगे अब तक की सबसे खास स्कूटर TVS Jupiter ZX Drum जिसे आप बोलकर यह फिर अपने समर्टफोन से कनेक्ट कर कंट्रोल कर सकते है।

TVS Jupiter ZX Drum Scooter 1

TVS Jupiter ZX Drum Scooter

टू व्हीलर बनाने वाले कंपनी TVS अपने दमदार और बेहतर स्कूटर और बाइक के बदौलत इस सेक्टर पर राज कर रही है। ऐसे में इस कम्पनी ने हाल में अपना सबसे एडवांस्ड स्कूटर TVS Jupiter ZX Drum को लॉन्च किया है। कम्पनी के तरफ से इसमें सुपर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह स्कूटर बेहतर कैटेगरी में शामिल हो सके।

शानदार इंजन परफॉर्मेस और माइलेज

कंपनी ने बीएस-6 वाला 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यहद इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

अगर माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 64 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

स्मार्ट फीचर्स और तकनीक का किया गया है इस्तेमाल

इस स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने काफी सारे स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें 12-इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते है जो बेहद खास है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्मार्टएक्सनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स से लैश है।

कितने कीमत में हुई है लॉन्च

कम्पनी ने इसे एक किफायती कीमत के साथ लांच किया है। और कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,240 रुपए रखी गईं हैं। वही इस स्कूटर की क्लासिक वेरिएंट की कीमत 84,684 रुपए के करीब है।

Introducing [Sharwan Kumar] embarks on a literary journey that transcends boundaries and offers readers a unique and immersive reading experience. Sharwan Kumar has got over 5+ years of experience with Technology,Automobile government Scheme news. Email: [email protected]

Leave a Comment