यदि आप भी इस होली एक शानदार स्कूटर अपने घर लाना चाहते हो तो TVS NTORQ 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। होली के शुभ अवसर पर कंपनी ने इस स्कूटर के ऊपर जबरदस्त ऑफर निकाला है। शानदार फीचर से लैस इस स्कूटर को आप मात्र ₹2722 की मंथली ईएमआई किस्त पर घर ला सकते हो। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में कंप्लीट डिटेल…
TVS NTORQ 125 Scooter Details
टीवीएस का स्कूटर देखने में लुक वाइज काफी अट्रैक्टिव है। इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक फ्यूल इजेक्टेड इंजन दिया गया है। सबसे कमाल की बात यह स्कूटर 9.58 PS पर 7000 rpm जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है।
जानें कीमत और ईएमआई ऑफर
कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को मार्केट में छह वैरीअंट के साथ उतारा गया है। वही स स्कूटर की कीमत की बात करें तो ₹80986 एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है और इसकी रेंज ₹109991 तक जाती है। इसके ऊपर भी कंपनी के तरफ से शानदार ईएमआई ऑफर्स दिया जा रहा है।
इस स्कूटर के सबसे शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹80986 है जिसे यदि आप फाइनेंस करवाते हैं तो कुछ ₹6478 का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी की पेमेंट आपको किस्त में करनी होगी। आपको मंत्री ₹2722 का यह माई देना होगा जिसकी बैंक इंटरेस्ट 9.7 परसेंट की होगी।