धमाकेदार TVS सुपर बाइक मात्र 1,999 रुपए में घर लाए, माइलेज भी है जबरदस्त

ऑटो सेक्टर की टू व्हीलर इंडस्ट्री में तगड़ी रेंज देने वाले बाइक या स्कूटर की डिमांड है चाहे वह इलेक्ट्रिक हो या नॉर्मल पेट्रोल वाली। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड के बाद से डीजल और पेट्रोल के दामों में काफी ज्यादा उतार चढ़ाओ देखने को मिला है।

ऐसे में आज बात करने वाले हैं एक बेहतरीन ट्रेन देने वाले नॉर्मल बाइक के बारे में जिस कंपनी काफी कम मंथली ईएमआई पर बेच रही। इस बाइक का नाम TVS Radeon और कंपनी इस बाइक को मात्र 1999 रुपये प्रति माह को ईएमआई पर बेच रही है। अब बात करते हैं इसमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में..

TVS Radeon Super Bike emi

TVS Radeon Super Bike

कंपनी का यह डिमांडिंग स्पोर्ट्स बाइक में से एक है जिसे कंपनी ने ऑटो सेक्टर की टू व्हीलर इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। यह बाइक आज के युवा को काफी ज्यादा पसंद है और इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी अच्छी खासी है। यह माइलेज देने में भी काफी तगड़ी है।

कंपनी इस सुपर बाइक में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है ताकि इस बाइक को बेहतर बनाया जा सके और काफी कम खर्चे में इस बाइक से लंबी दूरी की यात्रा तय किया जा सकें।

सिर्फ 31,880 रुपए में खरीदें सबसे सस्ता Electric Scooter, मिलेगा 60KM की दमदार रेंज…

69.3 किलोमीटर तक की शानदार माइलेज

कंपनी का ऐसा दावा है की यह सुपर बाइक एक लीटर पेट्रोल में 69.3 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है जो काफी अच्छी है। और बाइक की तुलना में यह काफी अच्छी रेंज देने में सक्षम है इसलिए इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

कीमत, ईएमआई और डाउनपेमेंट

अगर इस सुपर बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कम्पनी इसे मात्र 60,925 रुपये एक्स शोरूम पर लॉन्च की है। ऐसे में अगर आपके पास इतने रुपए एक साथ नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट और एमी ऑप्शन के सहारे भी खरीद सकते हैं।

Free Ration Update: आज से मिलेगा फ्री राशन, गेहूं-चावल के साथ मुफ्त चीनी…

शुरुआत में आपको ₹15000 का डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद बाकी पैसे का लोन आपको बैंक द्वारा अप्रूव करवा दिया जाता है। इस पर हमें 6.99% सालाना ब्याज देना पडेगा। इसके बाद आपको 1999 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment