पीछले साल की तुलना में इस साल Tvs कम्पनी की एक क्रूज़र बाइक सेल्स के मामले में 140% की ग्रोथ दर्ज की गई है। बाइक का नाम Tvs Raider 125 है।
Tvs Raider 125
ऐसा देखा जा रहा है की इस कम्पनी ने अपने नए मॉडल Tvs Raider 125 को 1.5 साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन पिछले साल की तुलना में इस नए में साल इस मॉडल की बिक्री में रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसमें जनवरी महीने में कूल 27,233 यूनिट्स बिकी हैं जबकि यही मॉडल पिछले जनवरी 2022 में केवल 11,377 यूनिट्स ही बिकी थीं।
जनवरी सेल्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार पेट्रोल बाइक में नंबर वन पर हीरो मोटोकॉर्प नंबर वन पर रही है। उसके बाद होंडा दूसरे नंबर पर और तीसरे पर टीवीएस रही है।

दमदार इंजन परफार्मेस
इस बाइक की इतनी सेल्स के पीछे इसकी स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन परफॉर्मेंस है। इसके आपको एयर कूल्ड 124.8cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.38PS और 11.2Nm का आउटपुट देने में सक्षम है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह पेट्रोल बाइक एक लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर की माइलेज देने में समर्थ है।
कीमत मात्र इतनी
कम्पनी इस Tvs Raider 125 को तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमे ड्रम ब्रेक (85,973 रुपये की कीमत), फ्रंट डिस्क ब्रेक (93,489 रुपये की कीमत) और SmartXonnect की कीमत 99,990 रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) है।