आज बात करेंगे देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे मात्र 31,880 रुपयें में लॉन्च किया गया है। इतने काफी कम कीमत में भी कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स देने को कोशिश की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ujaas Ezy Electric Scooter है।
इस Ujaas Ezy Electric Scooter को कम्पनी ने काफी सस्ते कीमत में लॉन्च किया है फिर भी इसमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देने को कोशिश की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली यूज के साथ साथ स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए भी काफी बेस्ट है।
Ujaas Ezy Electric Scooter
कंपनी का यह ऐसा पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे इतना कम कीमत में लॉन्च किया गया है। ऐसी कीमत थोड़ी कम इसलिए है क्योंकि इसके बैटरी आपको अलग से खरीदनी होती है। वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी के तरफ से 48V, 26Ah क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके साथ 250V पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया हैं। इसे सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी इसे बेहतर डिजाइन और काफी शानदार लुक के साथ पेश किया है जो ग्राहक को दूर से हैं अपनी ओर आकर्षित करता है.
Jio Vs Airtel: किसका Airfiber है सबसे सस्ता, किसमें मिलेगी ज्यादा स्पीड…
कंपनी का दावा है क्या इलेक्ट्रिकल स्कूटर इसमें मिलने वाले बैटरी को फुल चार्ज कर 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके सबसे बड़ी खामियां यह है इसके बैटरी को चार्ज करने में करीब 8 से 9 घंटे का समय लगता है।
रेलवे दुर्घटना में अब यात्रियों को मिलेगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा, जानें डिटेल्स
बेहतर स्पेसिफिकेशन से है लैश
इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमिटर, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, एलइडी टेल लाइट, LED हेड लाइट आदि फीचर्स शामिल हैं।
VI Offer: त्योहारी सीजन में लोगों को मिल रहा 5 हजार का फ्री ऑफर!
कीमत है काफी कम
कम्पनी इस Ujaas Ezy Electric Scooter को मात्र 31,880 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसकी प्राइस ऑन रोड होने पर बढ़ जाती है।
Sir, mujhe sooter video clip with out video bhej do taki main iski video FB& YouTube dal do
Sir, mujhe sooter video clip with out video bhej do or add kaha ka h