भारतीय बाज़ार में Ola कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण जानी जाती है। क्योंकि इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बहुत लोकप्रिय हैं तो आज हम आपको Ola कंपनी की 2022 मॉडल Ola S1 और 2023 मॉडल Ola s1 Pro के बीच क्या कमी है और क्या ग़लतिया है उसकी चर्चा करेंगे।
2022 मॉडल Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
2022 में Ola ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाज़ार में पेश कर सभी को हैरान कर दिया क्योंकि इस स्कूटर में उस समय के हिसाब से काफ़ी टेक्नोलॉजी वाले फ़ीचर है जो कि इस स्कूटर को और बेहतरीन बुलाते थे इस स्कूटर में जावेद देखने को मिलता है और बेहतरीन डिजाईन और लुक देखने को मिलता था। लेकिन इस स्कूटर को लोगों द्वारा काफ़ी हेट मिला क्योंकि इस स्कूटर में अभी बहुत से काम अधूरे थे जैसे की इसकी बैटरी सड़क पे चलते समय बिना सिग्नल के डिस्चार्ज और लॉक ही जाती थी और इसकी नट वोल्ट ऑटोमैटिक ढीले होकर बाहर की और निकल आते थे जिससे की इस स्कूटर को कुछ दिन बाद लोगों द्वारा हेट मिलने लगा।
2023 मॉडल Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
2023 में Ola ने अपने नए Ola s1 pro को मार्केट में लॉंच किया और इस स्कूटर मी काफ़ी बदलाव किए जो कि पिछले साल के ओला स्कूटर के मुक़ाबले काफ़ी सही था और जितनी भी ख़राबी थी उसको सुधारने की कोशिश की और नया एडिशन में Ola s1 pro को लॉन्च किया यह गाड़ी लॉन्च होने के बाद लोगों को काफ़ी पसंद आयी और सभी के दिलों को जीत ली और कुछ ही दिनों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो गयीं जिससे की इस स्कूटर का क्रेज़ मार्केट में और बढ़ गया। इस न्यू Ola electric स्कूटर में काफ़ी बदलावों कियें गायें थे जो कि इसकी क़ीमत से लेकर इसके डिज़ाइन तक थे।