आज के समय में पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो गया है। लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं फिर भी मैं कोई काम नहीं मिल रहा। आज भारत में इतने लोग बेरोजगार हैं की कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अगर आप ही बेरोजगार और आधे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एक बार इस बिजनेस को कर कर देखें। आप इस बिजनेस के सहारे महीने का अच्छा खासा कमा सकते हैं। इस बिजनेस व करना बहुत ही सरल एवं आसान है वह आप घर से भी इस बिजनेस को कर सकते हैं।
कैसे करें तार जाली का बिजनेस?
इस बिजनेस को करना है एकदम सरल एवं आसान है। तार जाली बनाने का बिजनेस या यूं कहें कि चैन लिंक बिजनेस (Chain link fencing machine ) की बाजार में आजकल बहुत ज्यादा डिमांड रहती है । अब लोग अपने घर , खेतों स्कूलों या बिल्डिंग में किसी भी चीज को ढकने के लिए सुरक्षा के लिए तार से बनी जालियों का प्रयोग किया जाता है। साथ में यह बड़े फैक्ट्री भी इस काली का प्रयोग सामान को ढकने के लिए कर रही।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
लोगो का कहना है की इस बिजनेस का भविष्य में काफी मांग रहने वाली हैं ! अगर आज भी देखा जाए तो बहुत कम लोग इस बिजनेस को करते हैं !
तार जाली बनाने में कच्चा माल
- तार की जाली बनाने के लिए जी आई वायर ( GI Wire )
- 12 से 8 गेज का तार यानी के जी आई वायर ( 12 Gauge to 8 Gauge GI Wire )
तार जाली बनाने में उपयोग होने वाली मशीन
- Manual wire chain link fence machine
- Semi automatic chain link fencing machine
- Fully automatic chain link fencing machine
आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनें और कच्चा माल खरीदने के लिए निवेश करना होगा। साथ में अगर आप पर छोड़ टेट और व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो आप इन मैनुअल मशीनों को भी खरीद सकते हैं। यह सारी मशीनें आप है कोई डीलर या फिर ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। इन मशीन और तारों के सहारे आप जाली को आसानी से बना सकते हैं और आप इसे बाजार में बेचकर लाभ कमा सकते हैं।
तार जाली बनाकर कहाँ बेचे?
आपको बता दें कि सबसे पहले या हार्डवेयर के दुकान पर आप भेज सकते हैं साथ ही जहां पर गिट्टी बालू सीमेंट का कारोबार होता हो वहां पर भी आप है जाली को आसानी से भेज सकते। साथ हीजैसे कि बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज , अस्पताल ,स्टेडियम ! इस प्रकार का जहां पर काम होता है वह लोग सीधे तौर पर फैक्ट्री से सामान खरीदना पसंद करते हैं ! इन जगहों पर अपने अपने बने हुए सामान को बेच सकते है।
लागत और मुनाफा
अगर शुरुआत में बिजनेस को छोटे तौर पर शुरू किया जाए तो आपको ज्यादा कुछ निवेश नहीं करना होगा बस अब तक अनुमान के मुताबिक 50000 से ₹100000 लगाकर इस बिजनेस को छोटे तौर पर शुरू कर सकते हैं और महीने का अच्छी खासी कर सकते हैं।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |