भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी में से एक यामाहा जो अपने स्पोर्ट्स और धाशु लुक के बाइक के लिए जानी जाती है। भारत के मार्केट में यामाहा का अपना एक अलग पहचान है जो इसे औरों से अलग और खास बनाता है। यामाहा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी मार्केट में लॉन्च किए है। जो दिखा के बेहद खास और आकर्षक लुक के साथ आती है। जिसे आप सिर्फ ₹6,000 रुपए देकर अपने घर ले जा सकेंगे। तो चलिए आपको बताता है कैसे और क्या क्या होने वाला है खास इस स्कूटर में।
Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की इंजन
जिस ऑटोमोबाइल के बारे में जानकारी देने वाले है वो Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid है। जिसे हाल ही में भारत के मार्केट में लॉन्च किया गया है। वैसे इसे पहले ही लॉन्च किया गया था मगर इसे हल ही में इसमें कुछ अपडेट्स को ऐड करके मार्केट में उतारा गया है। जिसमे आपको E20 और OBD2 कंपलिएंट इंजन को लगाया गया है। वही ये 125cc की सिंगल सिलेंडर के साथ लाया गया है। वही इसमें दी गई पेट्रोल इंजन जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यानी की ऊंचाई पे भी चढ़ाई करते वक्त कोई भी आउटपुट में कमी देखने को नही मिलने वाली है।
Bank Holiday: मार्च में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, नहीं होगा कोई भी कामकाज
Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की फीचर्स
इसमें आपको कई अत्याधुनिक फीचर्स को ऐड किया गया जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, ऐप फ्यूल कंज्यूमर ट्रैकर, मेंटेनेंस, लास्ट पार्किंग वेन्यू, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग जैसी और भी कई खास फीचर मिलने वाली है साथ ही इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी जिसमे ऐप के माध्यम से इसे आप कनेक्ट कर पाएंगे। सुनहरा मौका! सिर्फ 400 EMI और 8500 रुपये Down Payment देकर घर लाएं Bajaj Pulsar 125
Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की कीमत
अब बात करते है इसकी कीमत के बारे में तो भारत के बाजार में इसकी कीमत करीब ₹92,253 की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। वही इसे खरीदने के लिए कंपनी की ओर से आपको कई ऑफर देखने को मिल जाएगी। जिसमे आप सिर्फ ₹6,000 रुपए की डाउनपेमेंट के जरिए घर ले जा सकते है। और ईएमआई के जरिए बाकी के पैसे को आसान किस्तों में धीरे धीरे पे कर सकते है। मात्र 6 पैसे में चलेगा 1 किलोमीटर, कीमत 42 हजार रुपए से भी कम
यहाँ से खरीदें
Electric Vehicle Subsidy: यहां से करें आवेदन, 80% मिलेगा EV सब्सिडी